विक्की कौशल ने की मुंबई के जुहू में लग्जरी अपार्टमेंट की लीज रिन्यू,3 साल में चुकाएंगे 6.2 करोड़ किराया

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 02:09 PM

vicky kaushal renews lease for luxury apartment in juhu to pay rent of 6 2 crore

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में मुंबई के जूहू में स्थितशानदार अपार्टमेंट का लीज रिन्यू कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे। 'छावा' स्टार इस घर के लिए हर महीने 17.01 लाख किराया अदा करेंगे। इस डील के तहत विक्की...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में मुंबई के जूहू में स्थितशानदार अपार्टमेंट का लीज रिन्यू कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले तीन साल तक इसी घर में रहेंगे। 'छावा' स्टार इस घर के लिए हर महीने 17.01 लाख किराया अदा करेंगे। इस डील के तहत विक्की करोड़ों खर्च करने वाले हैं। आइए जानते हैं उनके नए किराए के घर का पूरा गणित..

PunjabKesari

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल ने जुहू के लग्जरी प्रोजेक्ट 'राज महल' में यह अपार्टमेंट लिया है। डील के मुताबिक पहले और दूसरे साल विक्की हर महीने 17.01 लाख किराया देंगे। तीसरे साल किराया बढ़कर 17.86 लाख हो जाएगा। कुल मिलाकर तीन साल में वह करीब 6.2 करोड़ किराए के तौर पर चुकाएंगे।

 

इस डील के तहत विक्की ने 1.69 लाखस्टांप ड्यूटी और 1,000 रुपएरजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी किया है। इसके अलावा उन्होंने 1.75 करोड़ सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा कराए हैं। यह अपार्टमेंट 258.48 वर्ग मीटर के कार्पेट एरिया में फैला हुआ है और इसमें तीन कार पार्किंग की सुविधा भी है। लीज डील अप्रैल 2025 में रजिस्टर्ड की गई है।  इससे पहले जुलाई 2021 में विक्की ने इसी अपार्टमेंट के लिए पांच साल का लीज साइन किया था। तब उनका किराया 8 लाख प्रति महीना था।

PunjabKesari


वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' ने धमाकेदार कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के महज 22 दिनों में लगभग 601 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो विक्की कौशल  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में दिखाई देंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

125/1

14.0

Gujarat Titans are 125 for 1 with 6.0 overs left

RR 8.93
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!