दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस का 76 की उम्र में निधन, बेटे सहित परिवार ने छोड़ दिया था साथ, आर्थिक तंगी का भी कर रही थी सामना

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 02:45 PM

veteran film actress bindu ghosh passes away at the age of 76

. तमिल सिनेमा से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस बिंदु घोष अब इस दुनिया में नही रहीं। उनका 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। एक्ट्रेस ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। इस दुखद बात की जानकारी...

मुंबई. तमिल सिनेमा से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस बिंदु घोष अब इस दुनिया में नही रहीं। उनका 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। एक्ट्रेस ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। इस दुखद बात की जानकारी देते हुए उनके परिवार ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार यानी आज किया जाएगा। 

जानकारी में सामने आया है कि बिंदु घोष अपने अंतिम दिनों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके बेटे सहित परिवार ने उन्हें छोड़ दिया था और वह अकेले ही अपने संघर्षों का सामना कर रही थीं।


एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस शकीला ने बताया था कि उन्होंने बिंदु घोष से मुलाकात की थी। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य और आर्थिकसंकट के बारे में उन्होंने चर्चा की थी। उनकी सेहत के बारे में चिंतित शकीला ने लोगों से सुझाव मांगे थे कि कौन उनकी मदद कर सकता है, जिसके चलते कई लोगों ने एक्टर बाला से सिफारिश की और इसके बाद एक्टर शकीला के साथ बिंदु घोष के घर गए थे। 
 
इतना ही नहीं बाला ने उन्हें 80,000 रुपये की आर्थिक मदद की थी और उनके मेडिकल खर्चों के लिए निरंतर सहायता का आश्वासन दिया था। बाला के अलावा एक्टर रिचर्ड और रामलिंगम भी उनकी आर्थिक मदद के लिए आगे आए थे। 

बता दें, बिंदु घोष एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने तमिल और दक्षिण भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 'कोझी कूवुथु' (1982) से अपना फिल्मी करियर शुरू किया। इससे पहले वे कमल हासन के साथ 'कलाथुर कन्नम्मा' में एक बैकब्राउंड डांसर के रूप में काम कर चुकी थीं। इसके अलावा वह रजनीकांत, कमल हासन, शिवाजी गणेशन, विजयकांत और कार्तिक जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुकी थी। 'उरुवंगल मरालम', 'कोम्बरी मुक्कन', 'सोराकोट्टई सिंगाकुट्टी', 'ओसाई', 'दहेज कल्याणम', 'थूंगाथे थंबी थूंगाथे', 'नीधियिन निझल' और 'नवग्रह नयागी' जैसी फिल्में उनके करियर की फेमस फिल्में थे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!