आतंकी हमले को लेकर छलका आर्मी अफसर की बेटी और एक्ट्रेस सेलिना जेटली का दर्द, डर में बिताए बचपन को किया याद

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Apr, 2025 12:00 PM

celina jaitly expressed her pain over the pehalgam terrorist attack

22 अप्रैल को आतंकी हमले की ज्वाला अभी तक लोगों के अंदर जल रही है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक लगातार इस हमले की निंदा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं। इसी बीच आर्मी अफसर की एक्ट्रेस बेटी सेलिना जेटली ने भी अपना...

मुंबई. 22 अप्रैल को आतंकी हमले की ज्वाला अभी तक लोगों के अंदर जल रही है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक लगातार इस हमले की निंदा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं। इसी बीच आर्मी अफसर की एक्ट्रेस बेटी सेलिना जेटली ने भी अपना दर्द साझा किया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने कश्मीर में बिताए बचपन के दिनों को याद किया और बताया कैसे खूबसूरत घाटी में रहते हुए भी उन्हें हर पल डर और असुरक्षा का सामना करना पड़ता था।


सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा। उन्होंने कहा- बचपन में मैं समझ नहीं पाती थी कि मेरी फैमिली को ऐसी स्थिति में क्यों रहना पड़ता है, जबकि मेरे पिता मिलिट्री में थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बचपन अलग-अलग आर्मी पोस्ट पर घूमते हुए बीता, कभी वह कश्मीर में रहीं, तो कभी उत्तराखंड, तो कभी अरुणाचल प्रदेश…

 

उन्होंने लिखा, “भले ही ये जगहें बहुत खूबसूरत थीं, लेकिन उनका बचपन सिर्फ इनकी खूबसूरती से नहीं जुड़ा था। उस समय इन इलाकों में उग्रवाद और तनावपूर्ण माहौल था, जिससे डर और असुरक्षा का माहौल बना रहता था।”

 


सेलिना ने कैप्शन में लिखा, “शैव भूमि में एक सैनिक की बेटी गोलियों से तो बच गई, लेकिन डर से नहीं… बचपन में मैं कश्मीर में रही और वहीं उधमपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। यह तस्वीर पटनीटॉप के नॉर्थ स्टार कैंप की है, जब मैं लगभग 8 या 9 साल की थी। मेरे पापा पहाड़ी रेजीमेंट में सेना अधिकारी थे, इसलिए मुझे भारत के सुंदर पहाड़ी इलाकों कश्मीर, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में रहने का मौका मिला। लेकिन कश्मीर के दिनों की यादों में डर और असुरक्षा बहुत गहरे बसे हुए हैं, क्योंकि उस समय वहां बहुत तनावपूर्ण माहौल था।”

 

उन्होंने आगे बताया कि वह अक्सर अपनी मां से सवाल करती थीं, “मां, हमें आर्म्ड गार्ड्स के साथ स्कूल क्यों जाना पड़ता है?” जो बच्चे आर्मी के परिवार से होते हैं, वे समझ सकते हैं कि एक मिलिट्री ट्रक या शक्तिमान स्कूल बस में सफर करना कैसा होता है।


उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी साफ-साफ याद है कि हमें कैसे सिखाया गया था कि फायरिंग होने पर कैसे छिपना है, कैसे चुप रहना है। रानीखेत और शिमला जैसे शांत पहाड़ी इलाकों में बचपन बिताने के बाद, यह देखकर दिल दुखता था कि वहां मैं न तो आजादी से घूम सकती थी, न ही फूलों को तोड़ सकती थी, और न ही दोस्तों के साथ खेल सकती थी। एक ऐसा स्थान, जिसे पहले ‘ऋषि वैर’, यानी संतों की घाटी के रूप में जाना जाता था। जिसमें प्राचीन हिन्दू ज्ञान, शैव धर्म और कश्मीरी संस्कृति समाई हुई थी, वह अब हिंसा और आतंकवाद का शिकार हो गया था। कश्मीर जो कभी आध्यात्मिकता, दर्शन और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक था, अब धीरे-धीरे हिंसा और आतंक के कारण बदल चुका था।”

सेलिना ने पोस्ट में और आगे लिखा, “पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमलों ने इनमें से कई यादें वापस ला दी हैं। दशकों से आतंक ने हमारे पहाड़ों की शांति और भव्य सुंदरता को ढक दिया है। यह समय अब या कभी नहीं का है, और हमें इस डर की चक्रव्यूह को समाप्त करना होगा, जिसने पीढ़ियों को प्रभावित किया है। जब हम इस डर और आतंकवाद से उबरेंगे, तभी हम इन पवित्र पहाड़ों की सच्ची आत्मा और उद्देश्य को फिर से पा सकते हैं। जय हिंद!!”


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

52/1

3.4

Kolkata Knight Riders are 52 for 1 with 16.2 overs left

RR 15.29
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!