Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2025 10:54 AM

हाल ही वेटरन एक्ट्रेस वैजयंतीमाला के निधन वायरल हुई जिसके बाद फैंस सकते में आ गए। लोग एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने लगे लेकिन अब परिवार ने इस खबर का खंडन कर दिया है। मां के निधन की खबर देखते ही उनके बेटे सुचिंद्र भड़क गए।उन्होंने कहा कि वैजयंतीमाला...
मुंबई: हाल ही वेटरन एक्ट्रेस वैजयंतीमाला के निधन वायरल हुई जिसके बाद फैंस सकते में आ गए। लोग एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने लगे लेकिन अब परिवार ने इस खबर का खंडन कर दिया है। मां के निधन की खबर देखते ही उनके बेटे सुचिंद्र भड़क गए।
उन्होंने कहा कि वैजयंतीमाला एकदम ठीक हैं और स्वस्थ हैं। वैजयंती माला के बेटे ने सिर्फ उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी, बल्कि उन लोगों को भी कड़े लहजे में नसीहत दे डाली जिन्होंने फर्जी खबर फैलाई।

वैजयंतीमाला के बेटे सुचिंद्र ने फेसबुक पर लिखा- 'वैजयंतीमाला एकदम ठीक हैं और जिंदा है। बाकी जो भी खबरें आ रही हैं, वो झूठी और गलत हैं। इस तरह की खबरें शेयर करने से पहले सोर्स की पुष्टि कर लें।'चेन्नई के रहने वाले कार्नेटिक म्यूजिशयन गिरिजाशंकर सुंद्रेशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 91 साल की वैजयंतीमाला की सेहत की जानकारी देते हुए उनके निधन की खबरों को झूठा बताया।
गौरतलब है कि वैजयंतीमाला ने इसी साल जनवरी में चेन्नई की कला निकेतन प्रदर्शनी में भरतनाट्यम परफॉर्म किया था जिसका वीडियो उनके बेटे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

वैजयंतीमाला के करियर की बात करें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने 'देवदास', 'नागिन', 'साधना' और 'मधुमति' जैसी दर्जनों फिल्मों में किया। वह उन एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं जो सेमी क्लासिकल डांस को चर्चा में लाईं। वैजयंतीमाला ने साल 1968 में चमनलाल बाली से शादी की थी और बेटे सुचिंद्र की मां बनीं। वैजयंतीमाला राजनीति की दुनिया में भी अपनी किस्मत अजमा चुकी है। उन्होंने साल 1984 में चेन्नई संसदीय क्षेत्र से तमिलनाडु आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर हिस्सा लिया और जीत दर्ज की थी।