अब बेहद Hot दिखने लगी हैं बिग बॉस की ये सिंपल गर्ल, देखें जबरदस्त फोटोशूट

Edited By Neha, Updated: 04 Jul, 2019 10:26 AM

urvashi vani looks stunning in her latest photoshoot

टीवी रियलिटी शो ''बिग बॉस 12'' में बतौर कॉमनर एंट्री करने वाली उर्वशी वाणी इन दिनों अपने लेटेस्ट मेकओवर के चलते चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया उकाउंट पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

मुंबई: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में बतौर कॉमनर एंट्री करने वाली उर्वशी वाणी इन दिनों अपने लेटेस्ट मेकओवर के चलते चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया उकाउंट पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत दिख रही हैं। शो में वो एकदम सिंपल दिखती थीं, लेकिन अब सिंपल गर्ल उर्वशी का नया मेकओवर देखने को मिला है। 

PunjabKesari, उर्वशी वाणी इमेज, उर्वशी वाणी फोटो, उर्वशी वाणी पिक्चर 

इस फोटोशूट में उर्वशी रेड लॉन्ग गाउन में काफी खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। तस्वीरों में उनका कातिलाना अंदाज देख आपकी सांसे थम जाएंगी।

PunjabKesari, उर्वशी वाणी इमेज, उर्वशी वाणी फोटो, उर्वशी वाणी पिक्चर 

शो में उन्होंने अपनी सादगी से घरवालों और फैंस का द‍िल जीत लिया था। लेकिन अब उनके लुक को देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे।

PunjabKesari, उर्वशी वाणी इमेज, उर्वशी वाणी फोटो, उर्वशी वाणी पिक्चर 

नए फोटोशूट में उर्वशी कह ढा रही हैं। तस्वीरों में वो नैनों के बाण चलाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। कुछ तस्वीरों में वो सीढ़ियों पर बैठकर पोज दे रही हैं। उर्वशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari, उर्वशी वाणी इमेज, उर्वशी वाणी फोटो, उर्वशी वाणी पिक्चर 

बता दें की उर्वशी ने 'बिग बॉस 12' में दीपक ठाकुर के साथ जोड़ी में एंट्री की थी, उर्वशी ने अपने साधारण व्यव्हार से हर घरवाले और फैंस का दिल जीता लिया था।

PunjabKesari, उर्वशी वाणी इमेज, उर्वशी वाणी फोटो, उर्वशी वाणी पिक्चर 

उर्वशी इन दि‍नों सोशल मीडि‍या और टिक-टॉक पर काफी एक्ट‍िव हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari, उर्वशी वाणी इमेज, उर्वशी वाणी फोटो, उर्वशी वाणी पिक्चर 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!