नेगेटिव किरदारों की वजह से आज भी काम के लिए संघर्ष कर रही उर्वशी ढोलकिया, बोलीं- 'मेरी शक्ल पर ही लिखा हुआ...

Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Jun, 2022 10:09 AM

urvashi dholakia still struggling for work due to negative characters

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने छोटे पर्दे पर अच्छी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने टीवी शोज में ज्यादातर नेगेटिव किरदार ही निभाए हैं। शो ''कसौटी जिंदगी की'' में उर्वशी ने कोमोलिका का किरदार निभाया, जिससे एक्ट्रेस को असली पहचान मिली। इतनी पहचान बनाने के बाद...

मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने छोटे पर्दे पर अच्छी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने टीवी शोज में ज्यादातर नेगेटिव किरदार ही निभाए हैं। शो 'कसौटी जिंदगी की' में उर्वशी ने कोमोलिका का किरदार निभाया, जिससे एक्ट्रेस को असली पहचान मिली। इतनी पहचान बनाने के बाद भी एक्ट्रेस को काम नहीं मिल रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने खुलासा किया है कि हमेशा नेगेटिव किरदार निभाने की वजह से बतौर एक्ट्रेस रोल मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari
उर्वशी ने कहा- 'मैंने ज्यादातर टीवी सीरियलों में निगेविट रोल ही निभाए है और अब मुझे पॉजिटिव रोल करने का मौका ही नहीं मिल रहा है। मेरी इमेज ही निगेटिव रोल्स वाली हो गई है। मैं अभी भी काम पाने के लिए संघर्ष करती हूं। मुझे टाइपकास्ट होने की वजह से दिक्कत हुई। मेरी शक्ल पर ही लिखा हुआ है, मुझे कोई और रोल देता ही नहीं। हालांकि इसके बावजूद मुझे फैंस से काफी सरहाना भी मिलती है और यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस ही जो मुझे विलेन के रोल में देखना पंसद करते हैं।' 

PunjabKesari
उर्वशी ने आगे कहा- 'टीवी के लिए नहीं। लेकिन मैंने यह फैसला किया है कि अगर कोई मुझे ऑडिशन के लिए कॉल करता है और वो रोल निगेटिव होता है,  तो उसपर ध्यान भी नहीं देने वाली हूं, क्योंकि यह चीज मेरे दिमाग में एकदम बिना लॉजिक वाली है। अगर किसी के दिमाग में मुझे लेकर कोई रोल है जो बिल्कुल अलग है और वो मुझे ऑडिशन के लिए बुलाते हैं, मैं उन्हें ब्लेम नहीं करूंगी। अगर मैं उस रोल में अच्छा काम कर पाई तो मेरे ही लिए अच्छा होगा। अगर वह मुझे अलग लाइट में देखना चाहते हैं, तो ये अच्छी बात है।'

PunjabKesari
बता दें उर्वशी इन दिनों एकता कपूर के शो 'नागिन 6' में काम कर रही है। इसमें भी एक्ट्रेस निगेटिव रोल में नजर आ रही है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा उर्वशी ने कभी सौतन कभी सहेली, नच बलिए, बिग बॉस, कॉमेडी सर्कस, जमाना बदल गया और देख भाई देख जैसे शोज में काम किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!