‘महाभारत’ में 'श्रीकृष्ण' का किरदार निभाने को लेकर बोले सौरभ राज- 'लोग आज भी दोनों हाथ जोड़कर..

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2025 05:08 PM

saurabh raj said about playing character of  shri krishna  in mahabharata

टीवी के मशहूर एक्टर सौरभ राज जैन इंडस्ट्री का जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं।  उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन वो सबसे ज्यादा ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण के रोल के लिए फेमस हुए। सीरियल में उनके कृष्ण के किरदार को लोगों...

मुंबई. टीवी के मशहूर एक्टर सौरभ राज जैन इंडस्ट्री का जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं।  उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन वो सबसे ज्यादा ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण के रोल के लिए फेमस हुए। सीरियल में उनके कृष्ण के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं, अब जल्द ही नए शो ‘तू धड़कन मैं दिल’ से वापसी कर रहे सौरभ ने अपने कृष्ण जी के किरदार को लेकर अपना अनुभव शेयर किया।


सौरभ राज जैन ने बताया कि महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाना उनके लिए अलग एक्सपीरियंस साबित हुआ है।


PunjabKesari

 

सौरभ ने बताया कि "आज भी लोग मुझे नमस्ते करते हैं, दोनों हाथ जोड़कर ‘कृष्ण जी’ बुलाते हैं। ये जो भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव है, वो नहीं खत्म होता। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए गिफ्ट है, जिसका मैं आभारी हूं, लेकिन दर्शकों ने मुझे हमेशा ये मौका दिया कि मैं खुद को बदल पाऊं, आगे बढ़ पाऊं। हर नए किरदार के साथ मैं अपने अंदर की अलग परतों को तलाशने की कोशिश करता हूं। ये अतीत को भूलने के बारे में नहीं है, बल्कि अपनी एक्टिंग के कैनवस को बड़ा करने के बारे में है।"

अपनी नई सीरीज ‘तू धड़कन मैं दिल’ के बारे में सौरभ ने कहा कि, "ये कोई आम टीवी सोप की तरह नहीं है। इसमें बहुत गहरी और भावनात्मक कहानी है। ये एक छोटी बच्ची की कहानी है, जो चाहती है कि उसके माता-पिता साथ रहें, लेकिन वो अपने पिता से कभी नहीं मिल पाती और इसी दौरान उसकी मां भी प्यार के बदले दर्द का अनुभव करती है।मैं इस सीरीज से प्यार करता हूं क्योंकि इसमें ज्यादा ड्रामा या रोने-धोने से काम नहीं चलाया गया है। यहां चुप्पी में, बिन बोले भावनाओं में, और प्यार होने वाली मुद्दे की बात है. दर्शकों को उन पलों में रुकना पड़ेगा, सोचना और महसूस करना पड़ेगा।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!