'क्या वह दूध पीते बच्चे हैं', क्रिकेटर्स की पत्नियों को 'गोल्ड डिगर' कहने पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा

Edited By Mehak, Updated: 19 Mar, 2025 06:00 PM

urfi javed gets angry after cricketers  wives are called  gold diggers

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे, और अब उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर धनश्री को जमकर...

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे, और अब उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है। जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर धनश्री को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने उन्हें 'गोल्ड डिगर' और कई तरह की गलत बातें कहनी शुरू कर दीं। इस पर अब मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फैशन आइकन उर्फी जावेद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है, और जब भी कोई क्रिकेटर का तलाक लेता है, तो पूरी गलती उसकी पत्नी पर डाल दी जाती है। उन्होंने कहा, 'हम में से किसी को नहीं पता कि असल में इन दोनों के बीच क्या हुआ, लेकिन फिर भी लोग सिर्फ कल्पना करके पत्नी को गलत ठहराने लगते हैं। ऐसा क्यों?'

PunjabKesari

'क्रिकेटर्स कोई मासूम बच्चे नहीं हैं' - उर्फी जावेद

उर्फी ने आगे कहा कि जब कोई क्रिकेटर अमीर होता है और उसकी पत्नी सामान्य बैकग्राउंड से होती है, तो लोग यही मान लेते हैं कि उसने सिर्फ पैसों के लिए शादी की होगी। 'क्या क्रिकेटर दूध पीता बच्चा है, जिसे समझ नहीं कि कौन उसके पैसे के लिए है और कौन सच्चे दिल से उसके साथ है?' उन्होंने कहा कि अगर किसी क्रिकेटर ने खुद अपने लिए कोई पार्टनर चुना है और वह रिश्ता काम नहीं कर पाया, तो इसका मतलब यह नहीं कि गलती सिर्फ महिला की थी। अगर वह गोल्ड डिगर थी, तो क्रिकेटर को भी यह पहले ही समझ आ जाना चाहिए था।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग कब रुकेगी?

उर्फी ने यह भी कहा कि यह बेहद गलत है कि हर बार तलाक होने पर सिर्फ महिला को दोषी ठहराया जाता है। उन्होंने ट्रोलर्स से अपील की कि बिना किसी तथ्य के किसी महिला के खिलाफ गलत बातें फैलाना बंद करें।

PunjabKesari

क्या बोले यूजर्स? 

उर्फी जावेद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोग उनके समर्थन में आए और कहा कि वाकई, तलाक के बाद सिर्फ महिला को गलत ठहराना गलत है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ उनकी निजी राय है और इस पर अलग-अलग नजरिए हो सकते हैं।

PunjabKesari

चहल और धनश्री की राहें हुईं अलग

चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी और दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। हालांकि, दोनों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन अब तलाक के बाद साफ हो गया कि उनका रिश्ता टूट चुका है।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!