मुगल वर्क लहंगा और क्रिस्टल से सजा ब्लाउज.. दुल्हनिया बनीं उर्फी जावेद,हार से लेकर माथा पट्टी पहन लगीं शाही राजघराने की महारानी

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Feb, 2025 03:22 PM

uorfi javed redefines bridal fashion in gorgeous traditional couture wins hearts

'बिग बाॅस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी तार, बोरी, फूल या लाइट से कपड़े बना कर सबको हैरान कर देती है। इसी बीच उर्फी ने अपना ऐसा लुक दिखाया जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए। इस लुक में वह किसी राजघराने की...

मुंबई: 'बिग बाॅस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी तार, बोरी, फूल या लाइट से कपड़े बना कर सबको हैरान कर देती है। इसी बीच उर्फी ने अपना ऐसा लुक दिखाया जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए। इस लुक में वह किसी राजघराने की राजकुमारी से कम नहीं लगी।

PunjabKesari

 

 

सामने आई तस्वीरों में उर्फी दुल्हनिया बनी नजर आ रही हैं।  गुलाबी लहंगे के साथ शाही गहने पहने उर्फी इतनी खूबसूरत लगीं कि उनके सामने बॉलीवुड की अच्छी- अच्छी हीरोइन के ब्राइडल लुक भी फीके पड़ जाए। ये ब्राइडल लुक उनके नूर को भी चार चांद लगा गया।

PunjabKesari


लुक की बात करें तो उर्फी ने  डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत का ब्राइडल लहंगा विएर किया है। गुलाबी रंग वाले इस लहंगे को ट्रेडिशनल के साथ कंटेंपरेरी टच दिया। लहंगे को मोटिफ्स के साथ ही मुगल इनलेय वर्क के साथ सजाया गया है, यानी कि इस पर स्टोन वर्क टेक्नीक का इस्तेमाल हुआ है।इसे पच्चिकरी या पर्चिनकारी के नाम से भी जाना जाता है।

PunjabKesari

इसके साथ सुनहरा क्रिस्टल से सजा ब्लाउज पूरे लुक में और भी ग्रेस ला रहा है। उर्फी के दो दुपट्टे पेयर किए हैं। साइड दुपट्टे को उन्होंने ओपन करके टकइन किया तो दूसरे को सिर पर ओढ़ा जिसका हाथी की डिजाइन वाला बॉर्डर और उसमें लगी लटकन कमाल की लगी।

PunjabKesari

 

उनके हार से लेकर माथा पट्टी, हाथफूल, नथ और झुमकों तक सबकुछ परफेक्ट लगा। इसके साथ ही हसीना के बालों को मिडिल पार्टीशन करके वैवी कर्ल किया और मेकअप को सटल टोन में रखा। उर्फी का ये लुक हर किसी का दिल जीत रहा है। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!