Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 01:12 PM
![mawra hocane ameer gilani special moments from their baat pakki ceremony](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_11_461503248mawra-ll.jpg)
'सनम तेरी कसम'की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने 5 फरवरी को अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है। मावरा होकेन ने पाक एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह पढ़ा। निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। निकाह के बाद से मावरा इससे जुड़ी रस्मों की...
मुंबई: 'सनम तेरी कसम'की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने 5 फरवरी को अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है। मावरा होकेन ने पाक एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह पढ़ा। निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। निकाह के बाद से मावरा इससे जुड़ी रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
अब मावरा ने अपनी बात पक्की सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस सेरेमनी में मारवा लाइट पिंक शेड सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमल मेकअप, पिक लिपशेड्स और ओपन हेयर्स उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_07_588055534mawra--2.jpg)
इस दौरान मारवा ने गले में फूलों का हार पहना है। वहीं अमीर गिलानी कुर्ता पाजमा में जच रहे हैं। उन्होंने भी गले में फूलों का हार पहना है। तस्वीरों में कपल कभी एक-दूजे को स्वादिष्ट व्यंजन खिलाते तो कभी साथ पोज देता दिख रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_08_155562848mawra--3.jpg)
इन तस्वीरों के साथ मारवा ने लिखा-बात पक्की ♾️ - हमारी हमेशा की शुरुआत ✨पहला वैलेंटाइन डे मुबारक हो मेरे दिल @ameergilani तुमसे प्यार करती हूं। ♥️
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_08_471053441mawra--4.jpg)
क्या है बात पक्की सेरेमनी
मुस्लिम विवाह परंपराओं में "बात पक्की" एक महत्वपूर्ण रस्म होती है, जिसे शादी की स्वीकृति का पहला आधिकारिक चरण माना जाता है। इसे "इजाब-कबूल" (स्वीकृति) का प्रारंभिक रूप भी कहा जा सकता है, जिसमें दोनों परिवार शादी के रिश्ते को औपचारिक रूप से स्वीकार करते हैं। इस रस्म की शुरुआत आमतौर पर दुआ और कुरान की तिलावत से की जाती है। इस मौके पर निकाह की तारीख, रस्में और अन्य जरूरी बातों पर चर्चा की जाती है। इस रस्म के बाद, वर-वधू का रिश्ता आधिकारिक रूप से तय माना जाता है।शादी की तैयारियाँ शुरू हो जाती है जिसमें निकाह की तारीख, मेहर की राशि, और अन्य रस्मों को अंतिम रूप दिया जाता है। इसके बाद, मुस्लिम विवाह की अन्य रस्में जैसे मेहंदी, माईयों, निकाह और वलीमा होती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_09_018246528mawra--5.jpg)
मावरा उन पाकिस्तानी स्टार्स में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वो हर्षवर्धन राणे के साथ 'सनम तेरी कसम' फिल्म में नजर आई थीं ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन इसे लोगों ने बहुत पसंद किया। अब ये फिर से 7 फरवरी को री-रिलीज हुई और अब ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।