Edited By suman prajapati, Updated: 25 Aug, 2025 12:50 PM

कम उम्र में ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकीं एक्ट्रेस नितांशी गोयल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘लापता लेडीज’ फिल्म में फूल के मासूम किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली नितांशी अब सोशल मीडिया पर भी एक बड़ा नाम बन चुकी...
मुंबई. कम उम्र में ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकीं एक्ट्रेस नितांशी गोयल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘लापता लेडीज’ फिल्म में फूल के मासूम किरदार से लोगों का दिल जीतने वाली नितांशी अब सोशल मीडिया पर भी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख एक बार फिर फैंस उनके दीवाने हो गए है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

इन लेटेस्ट फोटोज़ में नितांशी ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं। गाउन के फ्रंट पर बटरफ्लाई पैटर्न डिज़ाइन बना हुआ है, जो उनके आउटफिट को एक एलिगेंट टच दे रहा है। यह लुक सिंपल होते हुए भी काफी क्लासी और आकर्षक लग रहा है।

नितांशी ने अपने इस लुक को ग्लॉसी मेकअप और खुले लहराते बालों के साथ पूरा किया है। उन्होंने अपने गले में एक मैचिंग नेकलेस पहना है, जो उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खा रहा है। उनकी मिलियन डॉलर स्माइल इस पूरे लुक को और भी खास बना रही है।

कुछ ही घंटों में नितांशी की इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे। हर कोई उनके स्टाइल और ग्रेस की सराहना कर रहा है।

नितांशी का करियर
बता दें कि नितांशी गोयल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। वह ‘थपकी प्यार की’, ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में नजर आ चुकी हैं। छोटे पर्दे पर पहचान बनाने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और ‘लापता लेडीज’ से दर्शकों का दिल जीत लिया।
