'छावा' की सक्सेस के लिए विक्की कौशल टेक रहे हैं दर-दर माथा, अब आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे महाकुंभ
Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 02:37 PM
![vicky kaushal takes a holy dip at maha kumbh ahead of chhaava release](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_36_189316690vickys-ll.jpg)
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म की सक्सेस के लिए विक्की-रश्मिका भगवान के दर पर माथा टेक रहे हैं। गोल्डन टेंपल और शिरडी साईं बाबा के दर्शन के बाद अब विक्की कौशल 144 सालों बाद आए महाकुंभ पहुंचे।
मुंबई: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म की सक्सेस के लिए विक्की-रश्मिका भगवान के दर पर माथा टेक रहे हैं। गोल्डन टेंपल और शिरडी साईं बाबा के दर्शन के बाद अब विक्की कौशल 144 सालों बाद आए महाकुंभ पहुंचे।
'छावा' को लेकर चर्चा बटोर रहे विक्की कौशल सिक्योरिटी के बीच महाकुंभ पहुंचे। इसका वीडियो भी सामने आया है।विक्की कौशल ने प्रयागराज पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब महाकुंभ में आने का मौका मिलेगा। अब जब वह आए हैं और महाकुंभ पहुंचे तो खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।'
मालूम हो कि विक्की की 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके ऑपोजिट रश्मिका मंदाना हैं।