Edited By suman prajapati, Updated: 13 Feb, 2025 08:05 AM
![abhinav arora took a holy dip in maha kumbh on maghi purnima](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_00_398156112abhinav-ll.jpg)
'बाल संत' के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा अपनी भक्ति और धार्मिक भावनाओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,...
मुंबई. 'बाल संत' के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा अपनी भक्ति और धार्मिक भावनाओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह माघी पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह त्रिवेणी संगम में स्नान करते हुए अपनी खुशी और आस्था का इज़हार कर रहे हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनव संगम ने भगवा साफा लिए स्नान करते नजर आ रहे है। इस दौरान वह कह रहे हैं, "माघी पूर्णिमा के इस खास मौके पर मुझे त्रिवेणी संगम में स्नान करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह सनातन की आस्था की भीड़ है, जो यहां आई है। मैं सभी को आमंत्रित करता हूं कि यहां आएं और इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनें।"
अपने दूसरे वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "इस समय मैं महाकुंभ में हूं और मैं महाकुंभ से एक बात कहना चाहता हूं। कुछ लोग महाकुंभ में भारी भीड़ को देखकर डर रहे हैं और वहां नहीं आ रहे हैं, लेकिन मैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि यह भीड़ आस्था की भीड़ है, यह भक्ति की भीड़ है, यह सनातन की भीड़ है। यहां हम सब भाई-बहन हैं, ये सब भक्त हैं, ये सब सनातनी हैं। इसलिए, जो भी लोग इस भीड़ से डरकर महाकुंभ नहीं आ रहे हैं, मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं कि वे आ जाएं। महाकुंभ में आपका स्वागत है।"
बता दें, अभिनव अरोड़ा से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सितारे महाकुंभ में अपनी हाजरी लगवा चुके हैं। इनमें एक्ट्रेस हेमा मालिनी, पूनम पांडे, सोनल चौहान और एकता कपूर जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।