Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 09:18 AM
![uorfi javed took dig at udit narayan lipkiss video](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_17_474202352urfijaved7-ll.jpg)
सिंगर उदित नारायण जब से काॅन्सर्ट के दौरान फीमेल फैंस को किस किया है तब से ही वह काफी चर्चा में हैं। इसके बाद से ही उदित नारायण मुश्किल में पड़ गए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। उदित नारायण से जुड़ी बहस हर तरफ चल रही है। इस पर पहले ही कई...
मुंबई:सिंगर उदित नारायण जब से काॅन्सर्ट के दौरान फीमेल फैंस को किस किया है तब से ही वह काफी चर्चा में हैं। इसके बाद से ही उदित नारायण मुश्किल में पड़ गए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। उदित नारायण से जुड़ी बहस हर तरफ चल रही है। इस पर पहले ही कई सेलेब्स रिएक्ट कर चुके हैं। अब सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी कुछ तीखे कमेंट्स के साथ अपनी बात रखी है।
एक वेबपोर्टल के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने मज़ाकिया ढंग से कहा- 'वह 69 साल के हैं, उनकी उम्र ही वैसी है।' उर्फी का यह बयान तेजी से जंगल की आग की तरह फैल गया जिसे सोशल प्लेटफॉर्म पर हंसी और आलोचना दोनों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि जब उदित नारायण अपना हिट गाना 'टिप टिप बरसा पानी' परफॉर्म कर रहे थे। एक फीमेल फैन सेल्फी के लिए उनके पास आई और उदित ने उसे लिप किस कर लिय कई लोगों ने उनके व्यवहार पर सवाल उठाया हालांकि, उदित नारायण ने सफाई देते हुए कहा, 'फैंस इतने भावुक हो सकते हैं लेकिन हम ऐसे नहीं हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_14_364496117eere.jpg)
हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग अपने प्यार का इज़हार इस तरह करते हैं। इसमें बड़ी बात बनाने का क्या मतलब है? फैंस को ऐसा लगता है जैसे उन्हें हमसे मिलने का मौका मिल रहा है - कुछ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं, कुछ हाथ चूमते हैं... यह सब उनके प्यार का हिस्सा है। इस पर इतना ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।'
म