'महाकुंभ में नदी में फेंके गए शव..पर बिहार के सोनू निगम ने कसा तंज, बोले-'अमिताभ जी, इन्हें अच्छे डॉक्टर से दिखाइए'

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 02:26 PM

sonu nigam takes dig at jaya bachchan statement over mahakumbh mela

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जया बच्चन ने  महाकुंभ मेले पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने संगम के पानी को दूषित बताया। उन्होंने दावा किया कि भगदड़ में मारे गए...

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जया बच्चन ने  महाकुंभ मेले पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने संगम के पानी को दूषित बताया। उन्होंने दावा किया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंक दिया जिससे पानी और भी ज्यादा गंदा हो गया। अपने इस बयान की वजह से जया बच्चन लोगों के निशाने पर आ गईं।

PunjabKesari

 

अब  बिहार के एक क्रिमिनल वकील सोनू निगम सिंह (उनके बायो के मुताबिक) ने कमेंट किया हालांकि नेटिज़ेंस को लगने लगा कि वह बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने किया है। गौरतलब है कि  सोनू निगम ने पिछले साल जून में ही कंफर्म कर दिया था कि वह ट्विटर पर नहीं हैं। उन्होंने सात साल पहले ही एक्स (ट्विटर) छोड़ दिया था।

PunjabKesari

बिहार में रहने वाले क्रिमिनल वकील सोनू निगम सिंह ने जया बच्चन के बयान वाले वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-'जया बच्चन जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।अमिताभ जी, इन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाइए।' उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी जया बच्चन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

 

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा-'धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर इस पर पूरे देश में एफआईआर हो… देश भर के सनातनी एफआईआर दर्ज करवाएं… गिरफ्तारी तक शांत नहीं बैठें… खिलौना समझ लिया सनातन धर्म और उसकी मान्यताओं को।' एक और यूजर ने लिखा-'जया बच्चन और अविमुक्तेश्वरानंद दोनों में कुछ तो समानताएं हैं!'एक अन्य यूजर ने लिखा- 'यह तो शुरू से ही अपने एजेंडे पर है और बच्चन भी बिन पैंदे का लौटा। इसके विरुद्ध भी चलते कुम्भ में लोगों को भड़काना और गुमराह करने पर मुकदमा तो होना ही चाहिए।'

PunjabKesari

बता दें जया बच्चन ने संसद भवन के परिसर में कहा था-'अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा। कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!