Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 11:00 AM
![vikrant sheetal reveal their son vardaan s face on his first birthday](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_57_535412196vikarnt-ll.jpg)
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के घर साल 2024 में बच्चे के किलकारी गूंजी थी। उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम वरदान रखा। उन्होंने अभी तक उसे दुनिया की नजरों से बचाकर रखा था लेकिन एक साल पूरे होने के बाद उसकी मुंह दिखाई...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के घर साल 2024 में बच्चे के किलकारी गूंजी थी। उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम वरदान रखा। उन्होंने अभी तक उसे दुनिया की नजरों से बचाकर रखा था लेकिन एक साल पूरे होने के बाद उसकी मुंह दिखाई कर दी है। यानी वरदान का चेहरा दिखा दिया है। वरदान पापा विक्रांत की काॅर्बन काॅपी लग रहा है।
लाडले के पहले बर्थडे पर कपलने एक पार्टी होस्ट की, जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।विक्रांत मैसी ने 8 फरवरी 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वाइफ शीतल के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_59_581768709vikrant-son-3.jpg)
वर्दान पापा की गोद नें बहुत प्यारे लग रहे है। उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्राउन पेंट के साथ बो लगाई हुई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैलो कहिए! हमारे अद्भुत वरदान को।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_00_129426421vikrant-son-1.jpg)
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने 2018 में रिलीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' वेब सीरीज में साथ काम किया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दोनों इसी शो के सेट पर पहली बार मिले और डेट करना शुरू किया। खैर दोनों ने 2019 में सगाई की और 2022 को अपनी शादी को रजिस्टर किया। 18 फरवरी 2022 को उन्होंने हिमाचल प्रदेश में इंटिमेट वेडिंग की जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स शामिल हुए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_00_275993084vikrant-son-2.jpg)