Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jan, 2025 02:01 PM
बाॅलीवुड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा को सोमवार सुबह बेटी ज़ुनैरा इदा फजल के साथ स्पाॅट किया गया। ज़ुनैरा इदा फजल 6 महीने की हो गई है लेकिन कपल ने अभी तक उसका चेहरा फैंस को नहीं दिखाया। वहीं एयरपोर्ट पर भी बेटी को बाहों में लिए ऋचा लाडली का बेटी का...
मुंबई: बाॅलीवुड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा को सोमवार सुबह बेटी ज़ुनैरा इदा फजल के साथ स्पाॅट किया गया। ज़ुनैरा इदा फजल 6 महीने की हो गई है लेकिन कपल ने अभी तक उसका चेहरा फैंस को नहीं दिखाया।
वहीं एयरपोर्ट पर भी बेटी को बाहों में लिए ऋचा लाडली का बेटी का चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी हालांकि बेटी गर्दन उठाकर उधर-उधर देखने की कोशिश कर रही थीं। वहीं अली फजल इस मौके पर अलग ही मोड में दिखे। वीडियो में आप देख सकते हैं अली फजल गाड़ी से उतरते ही हाथों से बंदूक वाला पोज़ देते हुए खड़े हो जाते हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वो ऋचा और बेटी के लिए पर्सनल बॉडीगार्ड हों।
इसके बाद ऋचा चड्ढा बेटी को लेकर गाड़ी से उतरती हैं और आगे बढ़ती हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऋचा जबरन बेटी का सिर दबाकर उसका चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही हैं और वहअपनी लाडली का चेहरा छिपाने में कामयाब भी हो जाती हैं।
बता दें कि साल 2020 में अली और ऋचा ने स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए शादी रचाई थी और 2022 उन्होंने अपनी प्री-वेडिंग सेरिमनी रखी। शादी के दो साल बाद, 16 जुलाई 2024 को वे एक बेटी के पैरेंट्स बने।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं। वहीं अब वह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में नजर आएंगी।