सैफ अली खान हमला मामला:शरीफुल ही निकला पटौदी नवाब का हमालावर,  CCTV से मैच हुआ आरोपी का चेहरा

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Jan, 2025 12:58 PM

saif ali khan stabbing case facial recognition breakthrough

बाॅलीवुड एक्टर  सैफ अली खान अटैक केस में आए दिन कुछ न कुछ नया अपडेट आता रहता है। हाल ही में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जब से इस मामले में शरीफुल इस्लाम शहजाद गिरफ्तार हुआ था तब से ही चेहरे को लेकर कई सवाल...


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर  सैफ अली खान अटैक केस में आए दिन कुछ न कुछ नया अपडेट आता रहता है। हाल ही में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जब से इस मामले में शरीफुल इस्लाम शहजाद गिरफ्तार हुआ था तब से ही चेहरे को लेकर कई सवाल उठे थे। कहा जा रहा था कि CCTV में दिख रहे शख्स और गिरफ्तार आरोपी एक नहीं है। वहीं अब इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद सारे सवालों पर विराम लग गया है।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शरीफुल का चेहरा और सीसीटीवी में क़ैद चेहरा एक ही है।   फेसियल रिकग्निशन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आरोपी के वकीलों ने भी सवाल उठाए और दावा किया कि सीसीटीवी में दिख रहा आरोपी शहजाद नहीं है।

PunjabKesari

 

मुंबई की अदालत ने 29 जनवरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस दौरान वकील ने कोर्ट में कहा कि जांच पूरी हो चुकी है इसलिए पुलिस कस्टडी की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से पूछा कि हम आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजते हैं और जब आपकी टीम कोलकत्ता से वापस आ जाएगी तब अगर कस्टडी की आवश्यकता होगी तो देखेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि  सैफ अली खान पर 16 जनवरी तड़के उनके घर पर हमला हुआ था। आरोपी ने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया था जिसमें एक्टर को काफी चोट लगी थी। सैफ को उसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनकी सर्जरी हुई थी। सैफ को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!