Edited By Mehak, Updated: 10 Feb, 2025 05:57 PM
![urfi javed came out with a look like fire](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_55_192541927urfijaved-ll.jpg)
ऊर्फी जावेद एक बार फिर अपने नए और क्रिएटिव लुक से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने गोल्डन आउटफिट पहना, जो आग जैसी दिखाई दे रही थी। उनका यह अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और अब ट्रोल करने वाले यूजर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऊर्फी...
बाॅलीवुड तड़का : अपनी यूनिक फैशन सेंस और बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। पहले अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल होने वाली उर्फी आज उसी के लिए तारीफें बटोर रही हैं।
इस वायरल वीडियो में ऊर्फी जावेद चलते हुए एक 'आग' की तरह नजर आ रही हैं। उनका गोल्डन कलर का आउटफिट जलती हुई आग जैसा दिखता है, जिसमें लंबे-लंबे टेढ़े-मेढ़े डिजाइन हैं जो घूमते वक्त आग जैसा लुक देते हैं। जब पैपराजी ने उनका फोटो और वीडियो लिया, तो ऊर्फी ने बताया कि उनका यह आउटफिट 'सती प्रथा' से इंस्पायर है। उनका यह क्रीएटिव लुक देख यूजर्स और पैपराजी हैरान रह गए।
वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'चाहे कोई कुछ भी कहे, उर्फी काफी क्रिएटिव हैं।' दूसरे ने कहा, 'उर्फी वो सोचती हैं जो कोई और नहीं सोच पाता।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'कल तक पसंद नहीं करता था, लेकिन अब उनके क्रिएटिविटी का फैन हो गया।'
ऊर्फी जावेद का करियर
ऊर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में सोनी टीवी के शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'चंद्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'सात फेरों की हेरा फेरी' जैसे टीवी शोज़ में काम किया। इसके साथ ही वह 'बिग बॉस OTT' और 'स्प्लिट्सविला' जैसे रियलिटी शोज़ का हिस्सा भी रही हैं। हाल ही में वह अपने शो 'फॉलो कर लो या' में भी नजर आई थीं।