Down To Earth: 1600 करोड़ी कंपनी मालकिन ने भरी महफिल में छुए जावेद अख्तर के पैर, सुधा मूर्ति की सादगी पर फिदा हो गए फैंस

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Feb, 2025 01:14 PM

sudha murthy touched javed akhtar s feet in public gathering

बॉलीवुड के मशहूर राइटर जावेद अख्तर की फैन फॉलोइंग सच में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। उनके शब्दों के जादू की कला की पूरी दुनिया दीवानी है। हाल ही में इस फेमस लेखक के एक 1600 करोड़ की कंपनी की मालिक ने भरी महफिल में पैर छुए। जैसे ही मौके का वीडियो...

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर राइटर जावेद अख्तर की फैन फॉलोइंग सच में किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। उनके शब्दों के जादू की कला की पूरी दुनिया दीवानी है। हाल ही में इस फेमस लेखक के एक 1600 करोड़ की कंपनी की मालिक ने भरी महफिल में पैर छुए। जैसे ही मौके का वीडियो वायरल हुआ तो इसने लोगों का दिल जीत लिया।
   
इन्फोसिस की चेयरमैन और 1600 करोड़ की कंपनी की मालिक सुधा मूर्ति ने जावेद अख्तर को देखते ही उनके पैर छू लिए। यह घटना जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान हुई, जहां जावेद अख्तर को स्टेज पर आमंत्रित किया गया था और सुधा मूर्ति भी वहां मौजूद थीं।

फेस्टिवल के दौरान जैसे ही सुधा मूर्ति स्टेज पर चढ़ीं, उनकी नजर जावेद अख्तर पर पड़ी और उन्होंने बिना किसी संकोच के भरी महफिल में उनके पैर छू लिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस सुधा मूर्ति की सादगी और सम्मान की भावना की सराहना करते नजर आ रहे हैं। 
 
इस दौरान जावेद अख्तर ने अपनी नई किताब ज्ञान सीपियां: पर्ल्स ऑफ विजडम को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर सुधा मूर्ति और एक्टर अतुल तिवारी भी मौजूद थे।  

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!