Edited By Mehak, Updated: 19 Jan, 2025 12:54 PM
जावेद अख्तर ने 17 जनवरी को अपना 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और उर्मिला मातोंडकर जैसे सितारे इस खास मौके पर मौजूद थे। विद्या बालन ने जावेद अख्तर को एक खास गिफ्ट भी दिया, जो उनके लिए...
बाॅलीवुड तड़का : 17 जनवरी को मशहूर स्क्रिप्ट राइटर, लिरिसिस्ट और कवि जावेद अख्तर ने अपना 80वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, उर्मिला मातोंडकर, और आमिर खान जैसे नाम शामिल थे। उर्मिला मातोंडकर ने जावेद अख्तर के जन्मदिन सेलिब्रेशन से कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। वे जावेद अख्तर के लिए एक व्हाइट फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंची थीं।
इसके अलावा, उर्मिला ने अमिताभ बच्चन के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें बिग बी मल्टी-कलर जैकेट पहने और मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं।
जया बच्चन भी इस खास सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं। वह ब्लैक और गोल्डन रंग के आउटफिट में नजर आईं।
उर्मिला ने एक ग्रुप फोटो भी शेयर की, जिसमें जावेद अख्तर, आमिर खान, फरहान अख्तर, शिबानी डांडेकर और कई और नामी लोग दिखाई दे रहे थे।
इसके साथ उर्मिला ने कैप्शन में लिखा, 'ये एक बेहद यादगार दिन था, हमारे इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन टैलेंट्स के साथ। प्यार, हंसी, स्नेह और महान सौहार्द से भरी दोपहर। क्योंकि यह हम सभी के लिए बहुत खास शख्स का खास जन्मदिन था।'
उर्मिला ने आगे लिखा, “जादू, सही मायने में, क्योंकि पूरा देश दशकों से उनके शब्दों से मंत्रमुग्ध है। इन अद्भुत पलों के लिए डियर शबाना आजमी को धन्यवाद, जिन्होंने मेरी जिंदगी को समृद्ध किया।'
इस बीच, शबाना आजमी ने भी जावेद अख्तर के जन्मदिन के केक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस केक में जावेद अख्तर का चेहरा अलग-अलग फिल्मों के किरदारों के साथ कस्टमाइज किया गया था। शबाना ने बताया कि यह केक विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जावेद को गिफ्ट किया था।
यह जन्मदिन सेलिब्रेशन जावेद अख्तर के लिए एक खास याद बन गया और बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों ने मिलकर इस दिन को और भी खास बना दिया।