Edited By Mehak, Updated: 10 Jan, 2025 06:26 PM
सबा आज़ाद ने अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के 51वें जन्मदिन पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ऋतिक के लिए दिल छूने वाला संदेश लिखा। इसके साथ ही, सबा ने दोनों की कुछ अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें भी साझा कीं। सबा ने लिखा, "तुम हो रोशनी" और उनके साथ...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं, और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने इस मौके को और भी खास बना दिया! सबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋतिक के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने एक छोटा लेकिन गहरा संदेश लिखा। उनके पोस्ट में दोनों की कुछ अनदेखी, प्यारी तस्वीरें भी थीं, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं थीं।
सबा आज़ाद ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर उनके हॉलिडे की लग रही है, जिसमें दोनों समुद्र तट पर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। सबा ग्रीन और व्हाइट स्ट्राइप्ड बिकिनी पहने हैं और उनके सिर पर सफेद फ्रेम वाली सनग्लासेज़ हैं, जबकि ऋतिक अपनी बाॅडी को दिखाते हुए तौलिया लपेटे हुए हैं। अगली तस्वीर में वे दोनों रिक्शा राइड का आनंद लेते हुए मुस्कुरा रहे हैं। इसके अलावा, सबा ने अपने डिनर डेट्स और हॉलिडे से कुछ और रोमांटिक सेल्फी भी शेयर की हैं।
अपने पोस्ट में ऋतिक के लिए सबा ने लिखा, 'Happy whirl around the sun my love you are the light…may joy envelop you forever and then some।'
सबा के पोस्ट पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने "हैप्पी बर्थडे टू मिस्टर रो" लिखा, वहीं सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने "हैप्पीस्ट बर्थडे टू ऋतिक. और तुमको भी! ;) हैप्पी मेमोरीज और मोमेंट्स साथ में...' लिखा। इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब प्यार बरसाया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस बीच, ऋतिक की एक्स-वाईफ सुष्मिता खान ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक, सबा आज़ाद, ज़ायद खान, एक्ट्रेस गायत्री ओबेरॉय, आर्सलान गोनी और अन्य लोग साथ में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे राई... और 25 साल की KNPH (Kaho Na Pyaar Hai) की ढेर सारी खुशियां! और मैं जानती हूं कि अब तुम्हारी टैलेंट और पर्सनालिटी का सबसे बेहतरीन हिस्सा शुरु होने वाला है।'
ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने 2022 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 2022 के अक्टूबर में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। यह तस्वीर उनके लंदन वेकेशन की थी, जिसमें सबा बेंच पर बैठी नजर आ रही थीं और उनके पीछे वैन गॉग की कला थी। ऋतिक ने लिखा था, 'गर्ल ऑन ए बेंच, समर 2022, लंदन, द वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस।'