Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2024 11:45 AM
सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में सुजैन ने मुंबई में लाखों का अपार्टमेंट किराए पर लिया है। उन्होंने ये अपार्टमेंट मुंबई के पॉश जोगेश्वरी वेस्ट...
मुंबई. सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में सुजैन ने मुंबई में लाखों का अपार्टमेंट किराए पर लिया है। उन्होंने ये अपार्टमेंट मुंबई के पॉश जोगेश्वरी वेस्ट इलाके में लिया है। तो आइए जानते हैं उनके इस आशियाने का महीने भर का किराया और खासियत..
'स्क्वायर यार्ड्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजैन खान ने मुंबई के पॉश इलाके में जो आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है, उसका एक महीने का किराया 2.37 लाख रुपये है। अब वो हर महीने उन्हें इतनी मोटी रकम अदा करेगी।
सुजैन खान ने जो संपत्ति किराए पर ली है, वह अग्रवाल इंड एस्टेट के अंतर्गत स्थित है। लीज पर गई जगह 2,329 वर्ग फीट में फैली है। और इसके लिए 13,500 रुपये की स्टांप ड्यूटी और 1000 रुपये रिजस्ट्रेशन फीस दी गई है। उनके इस अपार्टमेंट में कई सुविधाए हैं। इलाके के पास में ही आईटी पार्क और इंडस्ट्रियल एरिया है।
बता दें, सुजैन खान 'द चारकोल प्रोजेक्ट' की संस्थापक हैं, जो एक लग्जरी इंटीरियर डिजाइन फर्म है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। इससे पहले उनका उनका ऋतिक रोशन से तलाक हो चुका है। शादी के 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। हालांकि, सुजैन और ऋतिक अपने दोनों बेटों की परवरिश मिलकर करते हैं।