अल्लू अर्जुन ने पिता के 76th बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें, 'पुष्पा का बाप' केक ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

Edited By Mehak, Updated: 10 Jan, 2025 05:50 PM

allu arjun shared pictures on his father s 76th birthday

अल्लू अर्जुन ने अपने पिता अल्लू अरविंद के 76वें जन्मदिन की खुशी साझा की और इस खास मौके की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक तस्वीर में 'पुष्पा का बाप' लिखा हुआ दो-स्तरीय केक दिख रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस को खूब हंसी आई। अल्लू अर्जुन ने...

बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन हाल ही में हैदराबाद लौटे और अपने पिता अल्लू अरविंद का 76वां जन्मदिन मनाया। 'पुष्पा 2' के सुपरस्टार ने इस खास मौके पर अपने पिता के लिए एक भावुक संदेश लिखा और दो तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक तस्वीर में एक Two-Tiered केक दिख रहा है, जिस पर 'पुष्पा का बाप' लिखा हुआ था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस को खूब हंसी आ रही है।

अल्लू अर्जुन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पिता अल्लू अरविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड। हमारे जीवन को अपनी शानदार उपस्थिति से इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।' इसके साथ ही उन्होंने अल्लू अरविंद के जन्मदिन समारोह की दो तस्वीरें भी साझा कीं। पहली तस्वीर में अल्लू अरविंद केक काटते हुए अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए हैं। इसमें उनकी पत्नी निर्मला, बेटे अल्लू अर्जुन, अल्लू बॉबी, स्नेहा रेड्डी और अन्य लोग शामिल हैं। दूसरी तस्वीर में एक Two-Tiered केक दिख रहा है, जिस पर 'पुष्पा का बाप' लिखा है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और फैंस इसे लेकर खुश हो गए हैं। अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू श्रीनिवास ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे 'अब तक का सबसे बेहतरीन केक' बताया। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड! आपको एक शानदार साल मिले। आपके दोस्तों द्वारा आपके लिए बनाया गया अब तक का सबसे बेहतरीन केक! (हंसी के इमोजी के साथ) #AlluArvind।'

इसके अलावा, हाल ही में अल्लू अर्जुन मुंबई में पपराजी द्वारा स्पॉट किए गए। एक वीडियो में अल्लू अर्जुन को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली से मिलते हुए देखा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे फैंस में हलचल मच गई और वे कयास लगाने लगे कि शायद इन दोनों के बीच कोई फिल्म प्रोजेक्ट बन सकता है। एक फैन ने लिखा, 'SLB + Allu = wild fire', जबकि दूसरे ने लिखा, 'भारत में अब सबसे बेहतरीन अभिनेता।'

PunjabKesari

वहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' भी काफी चर्चा में है। फिल्म के निर्देशन में सुकुमार हैं, और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म को मायथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, और इसका संगीत टी-सीरीज़ द्वारा दिया जा रहा है। हालांकि, फिल्म की सफलता के बीच एक दुखद घटना भी घटी। 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक भगदड़ में 35 साल की महिला रेवथी की मौत हो गई, और उनका आठ साल का बेटा घायल हो गया। इस मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अगले दिन उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई। 3 जनवरी को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!