Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2025 06:55 PM
दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की आज 84वीं जयंती है। इस मौके पर उनके करीबी, परिवार और चाहने वाले याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, मंसूर की बेटी व एक्ट्रेस सोहा अली खान ने इस मौके पर पिता की कब्र पर जाकर उन्हें याद करती नजर आईं। एक्ट्रेस अपने पति...
मुंबई. दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की आज 84वीं जयंती है। इस मौके पर उनके करीबी, परिवार और चाहने वाले याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, मंसूर की बेटी व एक्ट्रेस सोहा अली खान ने इस मौके पर पिता की कब्र पर जाकर उन्हें याद करती नजर आईं। एक्ट्रेस अपने पति और बेटी इनाया संग दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।
सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता को श्रद्धांजलि देते हुए की तस्वीरें शेयर की और लिखा, "आज 84वीं जयंती है।" इस पोस्ट के साथ, सोहा की बेटी इनाया ने अपने नाना मंसूर अली खान पटौदी को याद करते हुए एक भावुक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने नाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और नए साल और क्रिसमस की शुभकामनाएं भी भेजी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोहा के साथ उनके पति कुणाल खेमू और उनकी बेटी इनाया खान पटौदी साहब की कब्र पर पहुंचकर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सोहा और उनके पति दुआ करते नजर आए, जबकि उनकी बेटी इनाया अपने नाना के लिए केक लेकर आई थी।
बता दें, सोहा अली खान और कुणाल खेमू दोनों ही बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हालांकि, इस समय सोहा और कुणाल फिल्मों से दूर हैं।