Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Dec, 2024 12:26 PM
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। भाईजान के खास दिन पर अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में एक भव्य पार्टी रखी।सलमान के इस बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए उनका पूरा परिवार चार्टर्ड प्लेन से जामनगर पहुंचा। इस...
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। भाईजान के खास दिन पर अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में एक भव्य पार्टी रखी।सलमान के इस बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए उनका पूरा परिवार चार्टर्ड प्लेन से जामनगर पहुंचा।
इस प्लेन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। भाईजान के बर्थडे सेलिब्रेशन ने अंबानी परिवार ने ऐसी पार्टी रखी जिसे देख ऐसा लगा कि दिवाली मनाई जा रही हो। इस मौके पर दिवाली सेलिब्रेशन की तरह ही जमकर पटाखे फोड़े गए। विशाल एस्टेट में आयोजित इस शाम में भव्य आतिशबाजी और शानदार सजावट की गई।
सलमान के सम्मान में सफ़ेद रोशनी से बना एक भव्य साइनबोर्ड लगाया गया था, जिस पर लिखा था- “(दिल से) भाईजान”। अलग-अलग गज़बोस पर “हैप्पी बर्थडे भाई” के साइनबोर्ड भी लगाए गए थे। खाने की मेज़ों को सलमान की तस्वीरों से सजाया गया था।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर 29 दिसंबर को ही रिलीज होगा। पहले ये टीजर भाईजान के जन्मदिन पर रिलीज होना था लेकिन पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से दो दिन के लिए टाल दिया गया। ‘सिकंदर’ साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हैं।