Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2025 10:18 AM
रविवार को दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के दिवंगत क्रिकेटर पति मंसूर अली खान की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस दिन सोहा अली खान ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। इतना ही नहीं सोहा पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ उनकी कब्र पर भी गईं।...
मुंबई: रविवार को दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के दिवंगत क्रिकेटर पति मंसूर अली खान की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस दिन सोहा अली खान ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। इतना ही नहीं सोहा पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ उनकी कब्र पर भी गईं।
तस्वीरों में वह अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ केक का टुकड़ा लिए उनकी कब्र के पास देखी जा सकती हैं।
तस्वीरों में इनाया मोमबत्ती बुझाकर केक का टुकड़ा नाना जी की कब्र पर रख रही है। भले ही सोहा ने ये प्यार से अपने पिता के लिए किया हो लेकिन मुस्लिम धर्म के लोगों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने सोहा को इस्लाम के नियमों की याद दिला दी।
सोहा की ये पोस्ट देखकर कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने कहा कि वो कब्र पर केक कैसे रख सकती हैं। एक यूजर ने कहा- 'जब आपको अपने डीन के बारे में 0 ज्ञान हो, अल्लाह उसके पापों को माफ कर दें और उसे जन्नत में सर्वोच्च स्थान दें... आप लोगों को फतेहा पढ़ना चाहिए, कृपया ऐसा न करें, इस्लाम में इसकी अनुमति नहीं है।' एक ने कहा- 'कब्र पर केक क्यों रख रहे हो।' एक ने लिखा- 'अस्तागफिरुल्लाह पागल लोग।'
मंसूर अली खान को पटौदी के नवाब के नाम से जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट में वो महान पर्सनैलिटी थे। क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी 1960 और 1970 के दशक में संभाली।
सोहा अली खान की बात करें तो उन्होंने 25 जनवरी 2015 को एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी। उनकी शादी काफी प्राइवेट थी जो केवल परिवार और दोस्तों के बीच हुई थी। कपल की एक बेटी इनाया नौमी खेमू है जिसका जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ था।