अभिषेक बच्चन बोले- अब विदेश जाने की जरूरत नहीं, भारत ही भविष्य

Edited By Mehak, Updated: 18 Jan, 2025 11:09 AM

abhishek bachchan said india is the future

अभिषेक बच्चन, अभिनेता से उद्यमी और निवेशक बने, ने 'मेक इन इंडिया' पहल और भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना की है। उन्होंने भारतीय कंपनियों की प्रगति और आत्मनिर्भरता पर खुशी जताते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। अभिषेक का मानना है कि भारत अब नवाचार और...

बाॅलीवुड तड़का :अभिनेता से उद्यमी और निवेशक बने अभिषेक बच्चन ने भारत के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया है। एक इंटरव्यू में, उन्होंने अपनी निवेश रणनीति और 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति अपनी गहरी रुचि के बारे में चर्चा की। अभिषेक का मानना है कि यह पहल उनकी उद्यमिता यात्रा का एक अहम हिस्सा रही है।

उन्होंने कहा, 'जो चीज़ मुझे पिछले पांच-छह सालों से सबसे ज़्यादा उत्साहित कर रही है, वह है भारत की कहानी—ऐसी कंपनियां जो भारत से निकल रही हैं और भारत के लिए काम कर रही हैं। 'मेक इन इंडिया' मुझे बहुत प्रेरित करता है, क्योंकि अब वह समय चला गया है जब हम खुद को दूसरों से कमतर समझते थे। अब हम जो भी करते हैं, उसमें हम मार्केट लीडर हैं।' 

अभिषेक ने उपभोक्ता ब्रांड्स जैसे Vadham Tea और Naagin Hot Sauce में निवेश किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय व्यापार क्षेत्र में जो नई ऊर्जा और आत्मविश्वास आया है, वह काफी प्रेरणादायक है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह बदलाव पहले की सोच से बिल्कुल अलग है, जब यह धारणा थी कि नवाचार (इनोवेशन) सिर्फ विदेश से आ सकता है।

उन्होंने कहा, 'एक समय था, जब यह धारणा थी - शायद तब जब मैं किशोर था और यूरोप व अमेरिका में पढ़ाई कर रहा था - कि अगर आपको सबसे आगे रहना है, तो वहीं जाना होगा। लेकिन मुझे अब ऐसा नहीं लगता।'

अभिषेक ने बताया कि आज भारतीय कंपनियां न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही हैं। 'मेक इन इंडिया' ने भारतीय उद्योगों को आत्मनिर्भर बनने और दुनिया में अपनी जगह बनाने का अवसर दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!