Edited By suman prajapati, Updated: 28 Nov, 2025 11:23 AM

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के नजदीक आ रहा है, इसमें खूब सारा तमाशा देखने को मिल रहा है। 7 दिसंबर को पता चल जाएगा कि शो का असली विनर कौन है, लेकिन इससे पहले बिग बॉस 19 में टिकट टू...
मुंबई. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के नजदीक आ रहा है, इसमें खूब सारा तमाशा देखने को मिल रहा है। 7 दिसंबर को पता चल जाएगा कि शो का असली विनर कौन है, लेकिन इससे पहले बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ, जिसमें अशनूर कौर और तान्या मित्तल की लड़ाई ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। एक टास्क में अशनूर कौर ने तान्या मित्तल पर हाथ उठा दिया। इस वजह से अशनूर कौर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए अशनूर की क्लास लगाई है।
काम्या पंजाबी ने अशनूर की फटकार लगाते हुए अपने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, 'हे भगवान अशनूर अगर यह जानबूझकर किया गया था तो यह बहुत गलत था। पूरे सीजन में अच्छी खेली अपनी क्लास अपनी डिग्निटी इतनी अच्छी तरफ से बनाए रखी कि अब एंड में आके इसकी बिल्कुल ज़रूरत नहीं थी। चलो सही गलत सच झूठ यह सब तो वीकेंड पर क्लियर हो ही जाएगा।'

इसके बाद काम्या ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'इतना अच्छा टास्क इतनी जल्दी ऐसे ही ख़त्म कर दिया। क्या अद्भुत सेट अप की बर्बादी है।'

अशनूर कौर ने तान्या को मारा
बता दें कि टिकट टू फिनाले के लिए मेकर्स की तरफ से घर में शानदार सेटअप लगाया गया और 20 मिनट का टास्क रखा गया, लेकिन घरवालों ने इस टास्क को 5 मिनट में ही निपटा दिया। टास्क के दौरान ही तान्या ने अशनूर पर पानी फेंक दिया था और बदला लेने के चक्कर में ही अशनूर ने अपने कंधे पर रखे फट्टे को तान्या को मार दिया। इसके बाद अशनूर का कहना था कि उन्होंने देखा नहीं। हालांकि, लोगों का कहना है कि अशनूर ने तान्या को जान बूझकर मारा है।