Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 12:36 PM
साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। जानी-मानी फिल्म निर्माता मनो अक्किनेनी का निधन हो गया है। फिल्म प्रोड्यूसर मनो ने चेन्नई मेंआखिरी सांस ली है हालांकि उनकी मौत की वजह को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने...
मुंबई: साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। जानी-मानी फिल्म निर्माता मनो अक्किनेनी का निधन हो गया है। फिल्म प्रोड्यूसर मनो ने चेन्नई मेंआखिरी सांस ली है हालांकि उनकी मौत की वजह को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाली मनो अक्किनेनी के अचानक निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। उनकी मौत की पुष्टि उनकी करीबी दोस्त और मशहूर डायरेक्टर सुधा कोंगरा प्रसाद ने की है। सुधा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेस्ट फ्रेंड के निधन की जानकारी देते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
सुधा कोंगरा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपनी सबसे अच्छी दोस्त को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें सुधा और मनो के बीच में सुपरस्टार सलमान खान खड़े नजर आ रहे हैं। यह फोटो साल 2008 में सलमान के पनवेल फार्महाउस पर क्लिक की हुई है।
सुधा ने फोटो के कैप्शन में लिखा-'मेरी पहली निर्माता और सबसे अच्छी दोस्त। RIP मनो अक्किनेनी। और आप ऊपर के सितारों के बीच भी उतनी ही चमकते रहें, जितने आप इस धरती पर चमकते थे। मैं आपको बहुत याद करूंगी। आपने हमेशा मेरे पहले कट देखे हैं और मेरी पहली दर्शक रहे हैं… आज मैं जो फिल्म कर रही हूं, वह मैं तुम्हें समर्पित करती हूं मनो, क्योंकि मैं जानती हूं कि तुम सिनेमा, सिनेमा और सिनेमा के सबसे बड़े प्रेमियों में से एक के रूप में मेरी हर हरकत पर नजर रखोगी। दो पागल फैन लड़कियां – 2008, पनवेल।'