Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Aug, 2022 02:05 PM
सिंगर आदित्य नारायण की पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। श्वेता अग्रवाल इसी साल एक प्यारी सी बेटी की मां बनीं हैं जिसका नाम त्विषा नारायण झा है। वह अक्सर ही बेटी संग प्यारी तस्वीरें शेयर...
मुंबई: सिंगर आदित्य नारायण की पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। श्वेता अग्रवाल इसी साल एक प्यारी सी बेटी की मां बनीं हैं जिसका नाम त्विषा नारायण झा है। वह अक्सर ही बेटी संग प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में श्वेता ने त्विषा की एक बेहद ही क्यूट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह दादू उदित नारायण संग नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो त्विषा व्हाइट आउटफिट और 2 चोटियां बनाएं बेहद प्यारी लग रही थी।
वहीं उदित नारायण रंगीन शर्ट में दिखे। दादू की बाहों में लिपटी त्विषा किसी डाॅल से कम नहीं लग रही हैं। दादू-पोती की ये जोड़ी तस्वीर में बेहद खुश और प्यारी लग रही थी।
इससे पहले त्व्षिा की दादी संग एक तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में त्विषा अपनी दादी की गोद में बैठी थी। ओरेंज आउटफिट और दो पोनीटेल किए त्विषा बेहद प्यारी लग रही थी। दादी की गोद में बैठी त्विशषा क्यूट सा पाउट बना रही थीं।
बता दें कि आदित्य नारायण ने साल 2020 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी रचाई थी। कपल 24 फरवरी 2022 को पहली बार पैरेंट्स बना था। कपल अक्सर अपनी लाडली संग प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करता रहता है।