Edited By suman prajapati, Updated: 30 Mar, 2025 04:16 PM

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वो काफी परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया, जिससे उनके फैंस काफी चिंता में पड़ गए हैं और...
मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वो काफी परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया, जिससे उनके फैंस काफी चिंता में पड़ गए हैं और जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
अदिति मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर नेबुलाइज़र का उपयोग करती नजर आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर खुलकर जानकारी दी।अदिति ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से लगातार खांसी, बुखार, बंद नाक और शरीर में दर्द जैसी समस्याओं से परेशान हैं। इसके अलावा, उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि उनकी आवाज भी चली गई थी, जो उन्हें बहुत परेशान कर रहा था।

अदिति ने अपने पोस्ट में लिखा, “क्या हफ्ता रहा! लगातार खांसी, नाक ट्रैफिक जाम की तरह बंद, बुखार और शरीर में दर्द। और सबसे बड़ी बात, मेरी आवाज चली गई! आज थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हूं। उम्मीद है, मैं कल फिर से बात कर पाऊंगी।” उन्होंने यह भी बताया कि वह घरेलू उपायों और दवाइयों से इलाज कर रही हैं, और नेबुलाइज़र उनका इलाज करने में काफी मददगार साबित हो रहा है।
फैंस और सेलेब्स कर रहे हैं दुआएं
अदिति की पोस्ट को देखकर उनके चाहने वाले लगातार उनकी सेहत को लेकर शुभकामनाएं और दुआएं भेज रहे हैं। कई टीवी सेलेब्स भी उनकी तबियत को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें, अदिति मलिक ने साल 2010 में में टीवी एक्टर मोहित मलिक से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। इस कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम एकबीर है।