TMC लीडर ने रुपाली गांगुली को बताया फ्लॉप एक्ट्रेस तो चढ़ा ‘अनुपमा’ का पारा, कहा-यही है टीएमसी का असली चेहरा!’

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2025 11:41 AM

tmc leader called rupali ganguly a flop actress  anupama  got angry

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस तो हैं ही, इसके साथ ही उनका बेबाक अंदाज भी किसी से छुपा नहीं है। ये टेलेंटड एक्ट्रेस कई बार चर्चित मुद्दों पर खुलकर टिप्पणी करती दिखीं हैं। हाल ही में टीएमसी के लीडर नीलांजन दास ने जब रुपाली...

मुंबई. एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस तो हैं ही, इसके साथ ही उनका बेबाक अंदाज भी किसी से छुपा नहीं है। ये टेलेंटड एक्ट्रेस कई बार चर्चित मुद्दों पर खुलकर टिप्पणी करती दिखीं हैं। हाल ही में टीएमसी के लीडर नीलांजन दास ने जब रुपाली को फ्लॉप एक्ट्रेस बताया तो उनका पारा चढ़ गया। बस फिर क्या, एक्ट्रेस आ गईं अपने असली रूप में और नेता को खरी-खोटी सुना डाली। तो आइए देखते हैं रुपाली ने नेता पर अपना गुस्सा कैसे निकाला ?


 

 
दरअसल, हाल ही में वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम में भाजपा की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर आलोचना करते हुए बयान जारी किया था। इस पर टीवी एक्ट्रेस रुपाली ने सीएम ममता पर पलटवार करते हुए सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उन्हें बंगाल के हालात पर गौर करने की जरूरत है। 

 

PunjabKesari


रुपाली ने सीएम के खिलाफ ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि घड़ियाली आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा दीदी, आपको बंगाल पर ध्यान देना चाहिए। रुपाली के इसी ट्वीट पर टीएमसी नेता नीलांजन दास ने पलटवार करते हुए कहा था कि भारत की वरिष्ठ राजनेता को एक फ्लॉप एक्ट्रेस की सलाह की कोई जरूरत नहीं है। फिर क्या था रुपाली भड़क गईं और उन्होंने नीलांजन दास के खिलाफ ट्वीट जारी कर अपनी भड़ास निकाली।
 


रुपाली ने लिखा, ‘क्या आपकी ‘वरिष्ठ नेता’ जनता की सेवा कर रही हैं या फिर वो तानाशाह बन गई हैं, जिनसे कोई सवाल नहीं कर सकता? अगर आपने उनका तानाशाही रवैया ही मान लिया है, तो बधाई-आपने तानाशाही को अपना लिया है। यही है टीएमसी का असली चेहरा!’ 


सोशल मीडिया पर अब रुपाली गांगुली का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!