'मेरे प्राईवेट पार्ट्स को गलत तरीके से छुआ...', इंटीमेट सीन के दौरान इस एक्ट्रेस संग की गई थी गंदी हरकत

Edited By Mehak, Updated: 03 Apr, 2025 02:16 PM

this actress was molested during an intimate scene

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने हाल ही में इंटीमेट सीन के दौरान अपने साथ हुई एक असहज घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उनके को-एक्टर ने शूटिंग के दौरान अपनी एक्साइटमेंट के चलते उन्हें असहज महसूस कराया। इस घटना ने एक्ट्रेस को...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने हाल ही में इंटीमेट सीन के दौरान अपने साथ हुई एक असहज घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उनके को-एक्टर ने शूटिंग के दौरान अपनी एक्साइटमेंट के चलते उन्हें असहज महसूस कराया। इस घटना ने एक्ट्रेस को बहुत बुरा महसूस कराया, लेकिन अनुप्रिया ने स्थिति को संभालते हुए उसे सुलझाया।

PunjabKesari

को-एक्टर की एक्साइटमेंट ने किया असहज

एक इंटरव्यू में अनुप्रिया गोयनका ने बताया, 'यह घटना दो बार हुई। एक बार मैं नहीं कह सकती कि वह व्यक्ति मेरा फायदा उठा रहा था, लेकिन उसकी एक्साइटमेंट पूरी तरह से हावी हो गई थी।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं देख सकती थी कि वह एक्साइटेड हो रहा था, जो कि ऐसा नहीं होना चाहिए। जब ऐसी स्थिति बनती है, तो आप अपमानित और असहज महसूस करते हैं। यह सब किसिंग सीन के दौरान हुआ था।'

PunjabKesari

गलत जगह हाथ रखने की घटना

अनुप्रिया ने एक और किस्सा सुनाते हुए बताया, 'मैंने उस दिन ऐसे कपड़े पहने थे जो आरामदायक नहीं थे। मुझे उम्मीद थी कि मेरे को-एक्टर को पता होगा कि ऐसे सीन के दौरान महिला को कमर से पकड़ना सही होता है, लेकिन उन्होंने मेरे बट्स (हिप) पर दोनों हाथ रख दिया। जब्कि, वह मेरी कमर को पकड़ सकते थे।'

PunjabKesari

स्थिति को संभालते हुए दिया था निर्देश

अनुप्रिया ने बताया, 'बाद में मैंने धीरे से उनके हाथों को ऊपर (कमर तक) ले जाकर कहा कि इन्हें यहीं पर रखें, नीचे नहीं। लेकिन उस समय मैं उनसे यह नहीं पूछ पाई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैं सोच रही थी कि वह बस कह सकते थे कि यह गलती से हुआ होगा। इसलिए मैंने कहा कि अगले टेक में इसे सही तरीके से करना।'

PunjabKesari

अगले टेक में किया पालन

एक्ट्रेस ने कहा कि वह उस वक्त सीधे तौर पर इस मुद्दे को नहीं उठा पाईं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने को-एक्टर से साफ तौर पर कहा कि अगली बार ऐसा न हो और उन्हें सही तरीके से सीन करना चाहिए। इसके बाद उनके को-एक्टर ने अनुप्रिया की बात को समछ लिया।

PunjabKesari

अनुप्रिया गोयनका का करियर

अनुप्रिया गोयनका ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वह सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसी प्रमुख हस्तियों के साथ भी काम कर चुकी हैं। अनुप्रिया को 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'बॉबी जासूस' और 'पद्मावत' जैसी बड़ी फिल्मों में देखा गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!