होली पर अवनीत कौर के साथ एक लड़के ने की थी घिनौनी हरकत, फिर गुस्से में आकर लिया ये कदम

Edited By Mehak, Updated: 22 Mar, 2025 12:05 PM

a boy did a disgusting thing with avneet kaur on holi

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में होली के दौरान अपने साथ हुई एक शॉकिंग घटना का खुलासा किया है। अवनीत, जो अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं, ने बताया कि जब वह छोटी थीं, तो होली के मौके पर एक लड़के ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। अवनीत कौर...

बाॅलीवुड तड़का :  टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में होली के दौरान अपने साथ हुई एक शॉकिंग घटना का खुलासा किया है। अवनीत, जो अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं, ने बताया कि जब वह छोटी थीं, तो होली के मौके पर एक लड़के ने उनके साथ गंदी हरकत की थी।

PunjabKesari

अवनीत ने किया खुलासा

अवनीत कौर ने एक बातचीत के दौरान बताया कि, होली वाले दिन, मैंने एक लड़के से कहा था कि मुझे मत मारना, लेकिन फिर भी उसने मेरे बम पर पानी का गुब्बारा जोर से फेंका। मैंने सोचा, 'बेटे, अब तो तू गया। फिर मैने बैट पकड़ा और उसे पकड़ पकड़ के मारा।' अवनीत ने आगे बताया, 'इसके बाद उस लड़के की मां मेरे घर आई और शिकायत की कि आपकी लड़की ने मेरे बेटे को मारा। इस पर मेरी मां ने कहा, 'क्योंकि उसने बुरा किया था, तो क्या करती?'

PunjabKesari

स्कूल में उड़ता था मजाक 

अवनीत ने यह भी बताया कि जब वह स्कूल में पढ़ती थीं, तो उनके क्लासमेट्स उन्हें बहुत तंग करते थे। वे अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे, खासकर उनके फेमस सोप एड वीडियो के कारण। अवनीत ने कहा, 'जब मैं स्कूल के कॉरिडोर से गुजरती थी, तो क्लासमेट्स मुझे चिढ़ाते थे, 'अरे बंटी, तेरा साबुन...' यह मेरे लिए बहुत ही परेशान करने वाली बात थी, जिससे मैं काफी डिस्टर्ब हो गई थी और सोशल इंटरेक्शन से दूर रहने लगी थी।' उन्होंने यह भी बताया कि लोग अक्सर यह सोचते थे कि वह एक स्टार हैं, तो उनका रवैया वैसा ही होगा। लेकिन अवनीत का कहना है कि ऐसा नहीं था और वह जो दिखती हैं, वैसा ही महसूस करती थीं, लेकिन किसी को यह बताने का मौका नहीं मिला।

PunjabKesari

अवनीत का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अवनीत कौर जल्द ही फिल्म 'लव इन वियतनाम' में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह हॉलीवुड की बड़ी फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग: पार्ट टू में भी एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसमें टॉम क्रूज मुख्य भूमिका में हैं। अवनीत का ये सफर बहुत ही रोमांचक है, और उनके फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!