Edited By Mehak, Updated: 29 Mar, 2025 11:25 AM

बॉलीवुड की फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक की। मलाइका ने काले चमकदार बॉडीसूट...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक की। मलाइका ने काले चमकदार बॉडीसूट में रैंप पर जलवा बिखेरा। उनकी स्टाइल, आत्मविश्वास और फिटनेस ने सभी को आकर्षित किया, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं रही।
मलाइका की रैंप वॉक और स्टाइल
मलाइका अरोड़ा ने इस खास मौके पर एक ब्लैक बॉडीसूट पहना, जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ स्टाइल किया था। उनका यह ड्रेस प्लंजिंग नेकलाइन के साथ था, जिसने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। 51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और आत्मविश्वास ने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, जहां कुछ लोग उनकी रैंप वॉक को पसंद कर रहे थे, वहीं कुछ लोगों ने उनकी उम्र और लुक्स को लेकर आलोचना की। किसी ने उन्हें ‘आंटी’ कहकर ट्रोल किया, तो कुछ ने उनकी वॉक को भद्दा भी बताया।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बहस
मलाइका अरोड़ा की रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बहस छिड़ गई। जहां एक ओर उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लिया। कुछ यूजर्स ने मलाइका की वॉक की तुलना कंगना रनौत से करते हुए कहा कि उसमें वह ग्रेस नहीं था। इसके अलावा, कुछ महिलाओं ने भी उनकी उम्र और लुक्स को लेकर अपशब्द कहे। हालांकि, मलाइका के समर्थन में भी कई लोग सामने आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
मलाइका का ट्रोलिंग पर जवाब
मलाइका अरोड़ा ने ट्रोलिंग पर हमेशा ही बेबाकी से अपनी राय रखी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को पूरी तरह नजरअंदाज करने की बात कही। उन्होंने कहा, 'अगर आप खुद को दुनिया के सामने रखते हैं, तो आलोचनाएं मिलना स्वाभाविक है, लेकिन इसका मेरी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता। मुझे किसी भी आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद तय करेंगी कि अपनी लाइफ के बारे में क्या शेयर करना है और क्या नहीं। ट्रोलर्स को लेकर उन्होंने कहा, 'लोगों को जो कहना है, वह कह सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'
मलाइका का करियर और पर्सनल लाइफ
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा मीडिया में चर्चा में रहती हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद उनका अर्जुन कपूर के साथ रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा, हालांकि हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं। पेशेवर मोर्चे पर, मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो 'हिप हॉप सीजन 2' को जज कर रही हैं, जहां उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी नजर आएंगे।