'वैन में कपड़े बदल रही थी तभी एक डायरेक्टर...' अर्जुन रेड्डी फेम एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 23 Mar, 2025 06:50 PM

arjun reddy fame actress breaks silence

अभिनेत्री शालिनी पांडे, जो फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में डॉ. प्रीति शेट्टी के किरदार के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। शालिनी ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक परेशान करने वाली घटना घटित...

बाॅलीवुड तड़का : अभिनेत्री शालिनी पांडे, जो फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में डॉ. प्रीति शेट्टी के किरदार के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। शालिनी ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक परेशान करने वाली घटना घटित हुई थी, जिसने न केवल उन्हें बल्कि पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया।

शालिनी पांडे ने 'डब्बा कार्टेल' के प्रमोशन के दौरान इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'एक साउथ फिल्म की शूटिंग के दौरान, जब मैं अपनी वैन में कपड़े बदल रही थी, एक डायरेक्टर अचानक अंदर आ गया। मैंने जोर से चिल्लाया और वो तुरंत वहां से चला गया।'

PunjabKesari

इस घटना से शालिनी काफी गुस्से और डर में थीं, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि इसके बाद भी उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिला। शालिनी ने कहा, 'लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे ऐसा रिएक्शन नहीं देना चाहिए था, लेकिन मैंने वही किया जो सही था।'

शालिनी पांडे ने इस बयान से इंडस्ट्री के उस डर और दबाव को उजागर किया, जिससे कई कलाकारों को जूझना पड़ता है लेकिन वे इसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठा पाते। उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है और फैंस इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा, शालिनी पांडे ने शबाना आजमी के बारे में भी बात की और कहा कि उन्हें शबाना जी की सादगी, अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म से बहुत कुछ सीखने को मिला है। शालिनी ने कहा कि किसी भी युवा कलाकार के लिए शबाना आजमी जैसे आइकन के साथ स्क्रीन पर काम करना एक सपना जैसा होता है।

अब शालिनी पांडे तमिल फिल्म 'इडली कढ़ाई' में साउथ स्टार धनुष के साथ नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस समय वह तमिल फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!