Edited By suman prajapati, Updated: 21 Mar, 2025 02:25 PM

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और बढ़ते फैनबेस ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग मुकाम दिलाया है। अब हाल ही में कियारा ने खुद को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा मांग वाली एक्ट्रेसेस में शामिल कर लिया है। अपनी आने वाली फिल्म...
मुंबई. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और बढ़ते फैनबेस ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग मुकाम दिलाया है। अब हाल ही में कियारा ने खुद को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा मांग वाली एक्ट्रेसेस में शामिल कर लिया है। अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ वह भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।
कहा जा रहा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 15 करोड़ की फीस मिली है। इस फिल्म में करोड़ों की फीस लेने के बाद वह प्रियंका-दीपिका की लीग में शामिल हो गई हैं।

मालूम हो कि अब तक सिर्फ कुछ ही एक्ट्रेसेस इतनी बड़ी फीस चार्ज करती आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा को एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये मिली थी। वहीं दीपिका पादुकोण को ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। अब कियारा भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिससे यह साफ है कि इंडस्ट्री में उनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
वहीं, फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ की बात करें तो इसका निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।