कोई वायुसेना में पायलट तो कोई था कैप्टन... इन स्टार्स ने सरहद पर की सबसे बड़ी देश सेवा

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2025 03:23 PM

these stars did the greatest service to the country on the border

पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान ने हिंदुस्‍तान को इतने घाव द‍िए हैं ज‍िस पर हर मरहम बेअसर है। वहीं अब एक बार फिर पाक‍िस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर युद्ध जैसे हालात हैं। दहशतगर्दों का पनाहगार अब हमारे नागरिक इलाकों में हमला कर रहा...

 

मुंबई: पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान ने हिंदुस्‍तान को इतने घाव द‍िए हैं ज‍िस पर हर मरहम बेअसर है। वहीं अब एक बार फिर पाक‍िस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर युद्ध जैसे हालात हैं। दहशतगर्दों का पनाहगार अब हमारे नागरिक इलाकों में हमला कर रहा है। वहीं बाॅलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने भारत-पाकिस्तान के खिलाफ जंग के दौरान खुद की बहादुरी भी दिखाई है। आइए डालते हैं उन स्टार्स पर एक नजर...

PunjabKesari

 

कारगिल युद्ध में  नाना पाटेकर को बनाया गया था कप्तान

नाना पाटेकर ने 1999 के कारगिल युद्ध में रक्षा बलों में शामिल होकर देश की सेवा की थी। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई लेकिन किसी ने सपोर्ट नहीं किया हालांकि बाद में अगस्त 1999 में उन्हें भारतीय सेना में एक कप्तान के रूप में तैनात किया गया था।

 

PunjabKesari

चीन सीमा पर आर्मी आर्टिलरी में तैनात हुए थे महाभारत के  'शकुनि मामा' 


महाभारत के  'शकुनि मामा' उर्फ एक्टर गुफी पें पेंटल ने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान देश की सेवा की थी। उन्होंने एक बार बताया था कि वह उस समय इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और हमेशा से भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते । उस समय कॉलेजों के माध्यम से सीधी भर्तियां होती थीं और अपने कॉलेज में नए टैलेंट हंट के दौरान गुफी ने अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह भारतीय सेना में शामिल हो गए और उन्हें चीन सीमा पर आर्मी आर्टिलरी में तैनात किया गया।

PunjabKesari

 नौसेना में तैनात थे आनंद बक्शी


आनंद बक्शी सबसे सफल गीतकारों में से एक ने लगभग पांच दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और कुछ सबसे लोकप्रिय हिंदी गीतों के बोल लिखे। लेकिनअपना करियर शुरू करने से पहले आनंद ने भारतीय नौसेना के लिए काम किया। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया और वह 1944 में भारतीय नौसेना में शामिल हो गए। उन्होंने 1956 तक देश की सेवा की।

PunjabKesari

रॉयल इंडियन एयर फोर्स में पायलट थे रहमान


हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर करीब तीन दशक तक राज करने वाले सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक रहमान रॉयल इंडियन एयर फोर्स में पायलट थे। बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में काम करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।

PunjabKesari

भारतीय सेना के साथ काम किया

 'छिछोरे', 'हवा सिंह', 'मिसेज अंडरकवर' समेत अन्य फिल्मों में कर चुके रुद्राशीष मजूमदार नेशनल डिफेंस अकैडमी और इंडियन मिलिट्री अकैडमी के स्टूडेंट भी रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय सेना के साथ भी काम किया और 2011 में सेना में शामिल हुए और 2018 में वह अपने पद से रिटायर हो गए थे।

PunjabKesari


अधिकारी के पद पर रहकर देश की सेवा की

'अरे भाई कहना क्या चाहते हो' डायलॉग से फेमस एक्टर अच्युत पोतदार ने भारतीय सेना के साथ भी काम किया है। उन्होंने भारतीय सेना के एक अधिकारी के पद पर रहकर देश की सेवा की। उन्होंने पहले मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन बाद में वो भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल हो गए। 1967 में भारतीय सेना में अपने पद से रिटायर हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!