'जो देश आटे के लिए लाइन में लगता है, वो कश्मीर चाहता है?', मनोज मुंतशिर ने पाक को दिया करारा जवाब

Edited By Mehak, Updated: 07 May, 2025 02:11 PM

manoj muntashir gave a befitting reply to pakistan

भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में किए गए जबरदस्त एयर स्ट्राइक पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। जहां आम लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं, वहीं गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया...

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में किए गए जबरदस्त एयर स्ट्राइक पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। जहां आम लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं, वहीं गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को सीधे-सीधे 'औकात में रहने' की सलाह दे दी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी चेतावनी

मनोज मुंतशिर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें वह पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहते हैं- 'पाकिस्तान ने भारत से अब तक चार युद्ध लड़े और चारों में हार गया। फिर भी मेडल लटकाए घूमते हैं। वो मेडल क्या कैंडी क्रश जीतने पर मिले थे? एक देश जो आटा मांगने के लिए भी लाइन में लगता है, वो कश्मीर चाहता है?' इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'औकात में रहो।' इस दुनिया में रहने के लिए बहुत सी जगहें हैं, लेकिन औकात में रहना जरूरी है। वीडियो में मनोज आगे कहते हैं- 'मैं उन्हें एक मशवरा देना चाहता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छी जगह है- औकात में रहना।'

भारतीय सेना को किया सलाम

'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई के बाद मनोज मुंतशिर ने सेना की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जय हिंद, जय हिंद की सेना।' उन्होंने भारतीय जवानों के साहस और पराक्रम की खुलकर सराहना की है।

पहलगाम हमले को न भूलने की अपील

मनोज मुंतशिर ने इससे पहले 25 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले पर भी एक भावुक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था- 'जैसे लोग मुर्शिदाबाद, दिल्ली और कोलकाता की घटनाएं भूल गए, वैसे ही अब शायद पहलगाम को भी भूल जाएंगे।' उन्होंने शहीदों और उनके परिवारों का जिक्र करते हुए देशवासियों से भावनात्मक अपील की कि इस हमले को याद रखें। उन्होंने कहा- 'अगर इस बार भी भूल गए तो अपने घरों में घी के कनस्तर, गेंदे-गुलाब के फूल और आम की लकड़ियां संभालकर रखना, क्योंकि अगली चिताएं इन्हीं से सजेंगी।'

मनोज मुंतशिर की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और देशभर में लोग उनके शब्दों को देशभक्ति से भरपूर और साहसी मान रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!