Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 Nov, 2024 01:34 PM
साबरमती रिपोर्ट को रिलीज की तारीख करीब आ गई है। दर्शक इस दमदार कहानी को देखने के लिए बेसब्र हैं, जो भारत की एक दुखद घटना के अनदेखे पहलू सामने लाएगी।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साबरमती रिपोर्ट को रिलीज की तारीख करीब आ गई है। दर्शक इस दमदार कहानी को देखने के लिए बेसब्र हैं, जो भारत की एक दुखद घटना के अनदेखे पहलू सामने लाएगी। ट्रेलर में साफ तौर पर यह दिखाया गया है कि फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है, और साथ ही इसमें गोधरा दंगों में पाकिस्तान की संभावित भूमिका को लेकर भी फिल्म संकेत दिए गए हैं।
इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, "साबरमती रिपोर्ट में ये सुझाव दिया गया है कि गोधरा दंगों में पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। फिल्म में ऐसे सीन हैं जो इस बात का संकेत देते हैं। ये फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है और गोधरा दंगों के बारे में वो सच्चाईयां दिखाएंगी जो कभी लोगों के बीच नहीं आ पाई थी।"
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।