'द कश्मीर फाइल्स' के तीन साल पूरे, पोस्ट शेयर कर बोले अनुपम खेर- भले ही हालात ज्यादा नहीं बदले, लेकिन अब दुनिया..

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Mar, 2025 01:17 PM

the kashmir files  completes three years anupam kher shared post

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' साल 2022 में रिलीज हुई थी और अब इसकी रिलीज को 3 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं के दर्दनाक विस्थापन की कहानी को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया गया था। फिल्म की रिलीज के...

मुंबई. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' साल 2022 में रिलीज हुई थी और अब इसकी रिलीज को 3 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं के दर्दनाक विस्थापन की कहानी को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया गया था। फिल्म की रिलीज के समय कुछ विवाद भी हुए थे, लेकिन इसके बावजूद भी इसने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। वहीं, अब इसके तीन साल पूरे होने पर  फिल्म स्टार अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। 
PunjabKesari

 

अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमारे समय की सबसे महत्वपूर्ण और प्रासंगिक फिल्म है। आज 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज को तीन साल पूरे हो गए हैं। दुनिया को यह जानने के लिए कि कश्मीरी हिंदुओं को किन अत्याचारों से गुजरना पड़ा, एक ऐसी ही फिल्म की जरूरत थी।"

 

फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, "हालात भले ही अभी बहुत ज्यादा नहीं बदले हों, लेकिन कम से कम अब दुनिया जानती है। इस बेहतरीन फिल्म को बनाने के लिए पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री का शुक्रिया।"

 
बता दें, फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर और भाषा सुम्बली जैसे सितारे भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म ने भारत में 252.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। जबकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 341 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!