प्रभास की 'डार्लिंग' ने पूरे किए 15 साल, वो फिल्म जिसने दिलों में बनाई खास जगह

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Apr, 2025 03:41 PM

prabhasdarling completes 15 years

2010 में जब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म डार्लिंग बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, तो इसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2010 में जब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म डार्लिंग बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी, तो इसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। इस फिल्म की कहानी जितनी दिल छू लेने वाली थी, उतनी ही खास थी प्रभास और काजल अग्रवाल की केमिस्ट्री। दोनों की जोड़ी ने ऑनस्क्रीन ऐसा जादू बिखेरा कि फैंस उन पर फिदा हो गए। आज डार्लिंग को रिलीज़ हुए पूरे 15 साल हो गए हैं। ये मौका है उस प्यार और एंटरटेनमेंट को याद करने का, जो इस फिल्म ने हमें दिया था। 

डायरेक्टर ए. करुणाकरन द्वारा निर्देशित फिल्म डार्लिंग एक ऐसे प्यार भरे सफर की कहानी है, जो दोस्ती से शुरू होकर दिल के बेहद करीब पहुंच जाती है। फिल्म में प्रभास ने प्रभा का किरदार निभाया है, जो अपने बचपन की दोस्त नंदिनी (काजल अग्रवाल) से मिलने के लिए अपने पिता द्वारा आयोजित एक रीयूनियन पार्टी में पहुंचता है।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब गैंगस्टर की बेटी निशा (श्रद्धा दास) प्रभा से प्यार कर बैठती है। यह हल्की-फुल्की, इमोशनल और रोमांटिक कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। प्रभास और काजल की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। रिलीज़ के बाद डार्लिंग न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि फैंस की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से भी एक बन गई।

फिल्म डार्लिंग में प्रभास के अभिनय को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि उन्होंने उन्हें प्यार से ‘डार्लिंग’ कहना शुरू कर दिया – और ये नाम आज भी उनके साथ जुड़ा हुआ है। इस फिल्म ने प्रभास के चार्म और मास अपील को जिस खूबसूरती से दर्शाया, उसने उनके करियर को एक नया मुकाम दिया। डार्लिंग निस्संदेह उनके पैन-इंडिया सुपरस्टार बनने की यात्रा में एक अहम पड़ाव रही है। आज प्रभास न सिर्फ साउथ बल्कि पूरे देश के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं। उनके नाम पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्ज हैं और उनकी फैन फॉलोइंग हर राज्य, हर भाषा और हर उम्र तक फैली हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

143/8

20.0

Mumbai Indians

55/1

5.5

Mumbai Indians need 89 runs to win from 14.1 overs

RR 7.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!