द ग्रेट इंडियन कपिल शो: 'ये लोग डबल ले जाते हैं' अर्चना ने सैलरी को लेकर किया खुलासा, बोलीं- 'जोर से हंसने के मिलते हैं पैसे'

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Sep, 2024 09:14 AM

the great indian kapil show archana says other cast paid double

काॅमेडियन कपिल शर्मा इंडस्ट्री के चर्चित स्टार हैं। वह जल्द ही  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं।  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कादूसरा सीजन 21 सितंबर से वापसी कर रहा है। शो की पूरी टीम इसके जोरदार प्रमोशन में लगी हुई है। इसी बीच शो...

मुंबई:  काॅमेडियन कपिल शर्मा इंडस्ट्री के चर्चित स्टार हैं। वह जल्द ही  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं।  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कादूसरा सीजन 21 सितंबर से वापसी कर रहा है। शो की पूरी टीम इसके जोरदार प्रमोशन में लगी हुई है। इसी बीच शो की परमानेंट जज अर्चना पूरन सिंह ने अपनी और बाकी कास्ट मेंबर्स की फीस को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। हाल ही में कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और सुनील ग्रोवर समेत अर्चना ने एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में अर्चना ने अपनी जोरदार हंसी के साथ-साथ दर्शकों की अजीब रिक्वेस्ट के बारे में भी बताया।

PunjabKesari

अर्चना से पूछा गया कि 'क्या कभी आपको बोला गया कि कम हंसो?' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा-'वो लोग आज तो धरती पर चलते नहीं होंगे जिन्होंने मुझे बोल दिया कि आप कम हंसो।' इस बीच सुनील ग्रोवर टोकते हुए कहते हैं- 'कम हंसो? इन्हें हंसने के पैसे मिलते हैं।ये सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है।'

PunjabKesari

जोर से हंसने के मिलते हैं पैसे

एक्ट्रेस ने आगे कहा-'जोर से हंसने के पैसे मिलते हैं। मैंने एक इंडस्ट्री बना ली है लाफिंग इंडस्ट्री।वैसे जिस तरह मैं हंसती हूं, उससे मैं बहुत खुश हूंलेकिन किसी ने आज तक नहीं कहा कि कम हंसा करो। मुझे इस शो में हंसने का मौका मिलता है, इसलिए मेरी हंसी ज्यादा नोटिस हो रही है।'

PunjabKesari

अर्चना पूरन सिंह को कम मिलती है फीस

वहीं कीकू से पूछा कि कभी आपको जलन होती है कि बहुत मेकअप करना पड़ता है, गेटअप करना पड़ता है, पंचेस याद करने पड़ते हैं. लगातार बोलना पड़ता है और अर्चना जी सिर्फ हंसती रहती हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा-'पैसे ये लोग डबल ले जाते हैं। मेहनत करो भाई। तुम्हें तुम्हारी मेहनत के पैसे मिल रहे हैं और मुझे मेरी हंसी के पैसे मिल रहे है। किसी को खूबसूरती के पैसे मिलते हैं तो किसी को टैलेंट के पैसे मिलते हैं।'

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा अपने शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ फीस लेते हैं। सुनील ग्रोवर एक एपिसोड का 25 लाख, अर्चना पूरन सिंह को एक एपिसोड के लिए सिर्फ 10 लाख  मिलने की खबरें हैं। कृष्णा अभिषेक भी 10 लाख और राजीव ठाकुर को एक एपिसोड के लिए सिर्फ 6 लाख फीस मिलती है। वहीं कीकू शारदा एक एपिसोड से 7 लाख कमाते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!