अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ रेप की घटना पर खौला थलापति विजय का खून, कहा- 'जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए'

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2024 02:25 PM

thalapathy vijay got angry on the rape incident of anna university student

23 दिसंबर की रात को चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। ये घटना विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर हुई। इस दुष्कर्म की घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। वहीं, हाल ही में छात्रा से रेप के मामले...

मुंबई. 23 दिसंबर की रात को चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। ये घटना विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर हुई। इस दुष्कर्म की घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। वहीं, हाल ही में छात्रा से रेप के मामले में एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय की अपना बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को दर्दनाक बताया और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। 

PunjabKesari

विजय थलापति ने अपने X हैंडल पर लिखा, ‘अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की खबर गंभीर रूप से चौंकाने वाली और दर्दनाक थी। हालांकि, पुलिस ने यह जानकारी दी है कि यौन उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं तमिलनाडु सरकार से अनुरोध करता हूं कि उसके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, अगर इस घिनौने अपराध में कोई और शामिल है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।’

 

विजय ने आगे कहा, ‘जो निर्भया फंड हर साल मिलता है, उसका इस्तेमाल करके हमें उन जगहों को पहचानना चाहिए, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसके बाद वहां स्मार्ट पोल्स, आपातकालीन बटन, CCTV कैमरे, और टेलीफोन जैसी सुविधाएं लगानी चाहिए। सभी शहरों की बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपातकालीन टेलीफोन और मोबाइल ऐप्स देना चाहिए। साथ ही इन सभी सुविधाओं की निगरानी करनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये सभी सुविधाएं सही ढंग से काम कर रही हैं या नहीं।'

 

क्या है पूरा मामला? 
ये मामला तब सामने आया, जब छात्रा ने खुद इस मामले की शिकायत की। छात्रा ने बताया कि सोमवार, 23 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह कॉलेज परिसर में अपने दोस्त से बात कर रही थी। तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। ग्रेटर चेन्नई महानगर पुलिस ने कहा 25 दिसंबर को पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान चलाता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!