Edited By Rahul Rana, Updated: 17 Dec, 2024 06:44 PM
पॉपुलर सिंगर बादशाह के काफिले की गाड़ी का गुरुग्राम पुलिस ने चालान काटा है, क्योंकि गाड़ी रॉन्ग साइड पर चल रही थी। इसके अलावा, गाड़ी में वायु प्रदूषण और खतरनाक ड्राइविंग के उल्लंघन के भी आरोप लगाए गए हैं।
बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह के काफिले की गाड़ियों का गुरुग्राम पुलिस ने चालान काटा है। यह घटना तब हुई जब बादशाह एक इवेंट के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे। उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी, जो थार थी और जिसमें बादशाह खुद बैठे थे, रॉन्ग साइड पर चल रही थी। हालांकि, यह गाड़ी बादशाह के नाम पर नहीं थी, लेकिन वह उसमें सवार थे।
गुरुग्राम पुलिस ने काटा चालान
बादशाह हाल ही में सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे। इस दौरान बादशाह काले रंग की थार में बैठे थे, और उनका काफिला भी था। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी का चालान 15,500 रुपये का काटा, क्योंकि यह गाड़ी गलत दिशा में चल रही थी। पुलिस अब काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों की पहचान कर रही है, जिनका चालान भी किया जा सकता है।
डीसीपी ट्रैफिक, वीरेंद्र विज ने इस पर कहा, 'हां, हमने बादशाह की गाड़ी का रॉन्ग साइड चलाने के लिए चालान किया है। हालांकि यह गाड़ी बादशाह के नाम पर नहीं है, लेकिन वह खुद गाड़ी में थे।'
चालान में यह आरोप भी शामिल
बादशाह की गाड़ी का चालान काटने के दौरान, यह भी पाया गया कि गाड़ी वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन कर रही थी और इसे खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था। चालान में इन दोनों कारणों का भी जिक्र किया गया है।
बादशाह ने किया था फैन्स को सरप्राइज
15 दिसंबर को करण औजला ने गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान, उन्होंने अचानक बादशाह को स्टेज पर बुलाकर फैन्स को सरप्राइज दे दिया। दोनों के बीच गले मिलने का भावुक पल था, और फैन्स इस इंटरेक्शन से काफी खुश हुए थे।
बादशाह इन दिनों 'इंडियन आइडल' में जज हैं
बादशाह इन दिनों पॉपुलर म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में जज के रूप में नजर आ रहे हैं। वह शो के अन्य जज विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल के साथ काम कर रहे हैं।