Edited By suman prajapati, Updated: 26 Aug, 2024 04:20 PM
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया यूं तो हमेशा अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीतती हैं। इसी बीच हाल ही में, उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर करण तोरानी के नए कलेक्शन 'लीला: द इल्यूजन ऑफ लव' के लिए राधिका बन फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें जन्माष्टमी के...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया यूं तो हमेशा अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीतती हैं। इसी बीच हाल ही में, उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर करण तोरानी के नए कलेक्शन 'लीला: द इल्यूजन ऑफ लव' के लिए राधिका बन फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें जन्माष्टमी के मौके पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तमन्ना राधिका बन लोगों को खूब दीवाना बना रही हैं।
तमन्ना भाटिया ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिन्हें देख आप राधा बनी एक्ट्रेस के दीवाने हो जाएंगे।
वृन्दावन की गलियों में खो जायेंगे। कृष्ण और राधा की अठखेलियां आपका मन मोह लेंगी।
लुक की बात करें तो तमन्ना ने पिंक और स्काईब्लू कलर का लहंगा पहना है और साथ में पिंकिश टोन वाला दुपट्टा कैरी किया है। इसे उन्होंने खूबसूरत चोकर नेकपीस और शीश पट्टी के साथ स्टाइल किया है।
सॉफ्ट मेकअप और लंबी चोटी में बंधे बाल उनके लुक को पूरा कर रहे थे। उनके बालों में लगे मोगरा के फूल 'राधा रानी' के एहसास को बढ़ा रहे हैं।
तस्वीरों में वह कभी कान्हा को ढूंढती तो कभी उनकी प्रेम दीवानी बनी नजर आ रही हैं। जबकि कई तस्वीरों में वह गोपियों और कान्हा संग खेलती नजर आ रहे हैं।
तमन्ना की इन तस्वीरों से फैंस की नजर नहीं हट रही है और में कमेंट कर उनकी तारीफ-पे-तारीफ किए जा रहे हैं।
काम की बात करें तो तमन्ना भाटिया को हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ में देखा गया है।