मुश्किल में पड़ा रोशन परिवार, कंगना की बहन के बाद अब खुद की बेटी ने भी लगाए गंभीर आरोप

Edited By Neha, Updated: 21 Jun, 2019 12:49 PM

sunaina roshan made shocking revelation said roshan family

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से विवाद चल रहा है। हालांकि, ऋतिक ज्यादातर इस मुद्दे पर खामोश रहे हैं, लेकिन कंगना और बहन रंगोली लगातार उनको आढ़े हाथ लेती रहती हैं।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से विवाद चल रहा है। हालांकि, ऋतिक ज्यादातर इस मुद्दे पर खामोश रहे हैं, लेकिन कंगना और बहन रंगोली लगातार उनको आढ़े हाथ लेती रहती हैं।

PunjabKesari, कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

वहीं, बीते दिनों ऋतिक की बहन सुनैना ने सोशल मीडिया पर दो ट्वीट करके इस बात का इकरार किया है कि वो कंगना को हर परिस्थिति में सपोर्ट करती थीं, जिस कारण उनकी जिंदगी नरक बन गई है। हाल ही में अब एक बार फिर सुनैना ने अपने परिवार को लेकर बड़े खुलासा किया है। 

PunjabKesari, कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

उन्होंने खुद मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका परिवार उन्हें एक मुस्लिम लड़के से प्यार करने के कारण प्रताड़ित कर रहा है। सुनैना ने कहा कि बीते साल मैंने अपने घरवालों को यह बताया था कि मैं एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हूं, जिसके बाद मेरे पिता ने मुझे थप्पड़ मारा और कहा कि मैं एक आतंकवादी से प्यार करती हूं।

PunjabKesari, कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि वो रूहेल के एक्सेप्ट कर लें। इस समय मेरी जिंदगी इन सारी चीजों की वजह से नरक बनी हुई है। क्योंकि रुहेल एक मुस्किल है, इस कारण वो उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

PunjabKesari, कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

कंगना की बहन ने किए ट्वीट

सुनैना के खुलासे के बाद कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा कि सुनैना का परिवार उन्हें जेल भेजना चाहता है और लगातार उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

PunjabKesari, कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

इसके बाद अब कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्विटर पर तीन ट्वीट किए हैं। रंगोली ने लिखा- सुनैना रोशन ने कंगना रनौत से मदद की मांग की है। उनका परिवार उन्हें शारीरिक प्रताड़नाएं देता है क्योंकि वो एक मुस्किल लड़के से प्यार करती हैं।

PunjabKesari,कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

बीते हफ्ते एक महिला पुलिस ऑफिसर को बुलाकर उन्हें पिटवाया भी गया है। सुनैना के पिता ने भी उन्हें मारा है.. उनका भाई उन्हें जेल भेजना चाहता है। मुझे डर है कि उसकी खतरनाक फैमिली उसे चोट पहुंचा सकती है। हम यह पब्लिक को बता रहे हैं क्योंकि सुनैना कंगना को कॉल करके रोती है।

PunjabKesari, कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

कंगना को समझ नहीं आ रहा है कि वो सुनैना की मदद कैसे करे। अभी सुनैना ने कंगना का नम्बर ब्लॉक कर दिया है लेकिम हमें उसकी सुरक्षा की चिंता है। हर किसी को प्यार करने का अधिकार है। बता दें कि अभी तक सुनैना को लेकर रोशन परिवार से कोई कमेंट नहीं आया है। सभी को उनके कमेंट का इंतजार है।

PunjabKesari, कंगना रनौत इमेज, कंगना रनौत फोटो, कंगना रनौत पिक्चर, ऋतिक रोशन इमेज, ऋतिक रोशन फोटो, ऋतिक रोशन पिक्चर, रंगोली चंदेल इमेज, रंगोली चंदेल फोटो, रंगोली चंदेल पिक्चर, सुनैना रोशन इमेज, सुनैना रोशन फोटो, सुनैना रोशन पिक्चर 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!