रिलीज के पहले हफ्ते ‘स्त्री-2' ने उखाड़ा गर्दा, वैश्विक स्तर पर की 400 करोड़ से अधिक कमाई

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2024 03:50 PM

stree 2  earn more than 400 crores globally first week of its release

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘स्त्री- 2' का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में ही इस फिल्म ने वैश्विक स्तर 401 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने...

बॉलीवुड तड़का टीम. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘स्त्री- 2' का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में ही इस फिल्म ने वैश्विक स्तर 401 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

निर्माण कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स' के अनुसार, फिल्म ने एक सप्ताह में भारत में 342 करोड़ रुपये (सकल) और विदेश में 59 करोड़ रुपये (सकल) की कमाई की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, ‘‘ ‘स्त्री-2' ने भारत में बॉक्स आफिस पर 289.6 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की...दर्शकों, आपके प्यार के लिए धन्यवाद।''


बता दें, स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसका निर्माण 'मैडॉक फिल्म्स' के बैनर तले किया गया है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' का अगला संस्करण है। इसमें अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!