थाईलैंड में फंसे भारतीय के लिए मसीहा बने सोनू सूद, टिकट भेजकर की वापस आने की व्यवस्था

Edited By Parminder Kaur, Updated: 16 Jun, 2022 11:30 AM

sonu sood sent ticket for person trapped in thailand

एक्टर सोनू सूद के नेक कामों का सिलसिला जारी है। जब भी कोई एक्टर से मदद की गुहार लगाता है तो वह तुरंत हाजिर हो जाते है। हाल ही में एक्टर ने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय की स्वदेश लौटने में मदद की। सोनू ने उस व्यक्ति को हवाई जहाज का टिकट भेजा और उसके...

मुंबई. एक्टर सोनू सूद के नेक कामों का सिलसिला जारी है। जब भी कोई एक्टर से मदद की गुहार लगाता है तो वह तुरंत हाजिर हो जाते है। हाल ही में एक्टर ने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय की स्वदेश लौटने में मदद की। सोनू ने उस व्यक्ति को हवाई जहाज का टिकट भेजा और उसके भारत वापस आने की व्यवस्था की।

PunjabKesari
साहिल खान नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट शेयर कर सोनू सूद से मदद मांगी। साहिल ने लिखा- 'मैं थाईलैंड में फंस गया हूं और यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। सोनू सर, मैं आपसे मदद करने का अनुरोध करता हूं।' सोनू ने साहिल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'मैं आपको टिकट भेज रहा हूं। आपके परिवार से मिलने का समय आ गया है।'

PunjabKesari
भारत पहुंचने के बाद साहिल ने वीडियो शेयर कर सोनू सूद का धन्यवाद किया। साहिल ने कहा- 'आखिरकार मैं भारत पहुंच गया। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। मैं हमेशा आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करूंगा। जो आपने इन दिनों मेरे लिए किया, वह कोई नहीं करता। आप असली हीरो हैं।' एक्टर ने साहिल के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'हिंदुस्तानी भाई हो हमारे… वापस हिंदुस्तान तो लाना ही था।' फैंस सोनू के इस काम की खूब तारीफ कर रहे हैं।

साहिल खान के भारत आने के बाद हर कोई जानना चाहता था कि वह थाईलैंड में कैसे फंस गए। इस पर साहिल ने जवाब दिया कि उनके साथ नौकरी के नाम पर धोखा किया गया और उनका पासपोर्ट भी ले लिया गया। साहिल ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा- 'मेरा पासपोर्ट ले लिया गया है और अब उनकी अनुमति के बिना मैं परिसर से बाहर नहीं जा सकता हूं। इंटरनेट कनेक्टिविटी भी नहीं है। सोनू सूद की वजह से मैं उस जाल से बाहर निकल पाया।'

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!